धरतीपुत्र मुलायम सिंह यादव का निधन

धरतीपुत्र मुलायम सिंह यादव का निधन
ख़बर को शेयर करे

लखनऊ (जनवार्ता)।उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के सरंक्षक मुलायम सिंह यादव का निधन हो गया है. उन्होंने 82 साल की उम्र में गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में आज (10 अक्टूबर) सुबह 8:16 बजे आखिरी सांस ली. मुलायम सिंह यादव को 22 अगस्त को सांस लेने में तकलीफ और लो ब्लड प्रेशर की शिकायत के बाद मेदांता अस्पताल (Medanta Hospital) में भर्ती कराया गया था, हालांकि उनकी तबीयत में सुधार नहीं हो रहा था और 1 अक्टूबर की रात को आईसीयू में शिफ्ट किया गया था, जहां एक डॉक्टरो का पैनल उनका इलाज कर रहा था. प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी,सोनिया गांधी,राहुल गांधी सहित अनेक दिग्गज राजनेताओं ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।धरती पुत्र मुलायम सिंह का अंतिम संस्कार सैफई स्थित उनके गांव में किया जाएगा।इससे पूर्व उनका शव लखनऊ ले जाया जा रहा है। जहां अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। मुलायम सिंह की मौत की सूचना सबसे पहले उनके पुत्र व उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट कर दी।


ख़बर को शेयर करे
इसे भी पढ़े   दांतों में क्यों होती है झनझनाहट?4 बड़े कारण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *