CMO का बयान;प्लेटलेट्स कम होना सिर्फ डेंगू का लक्षण नहीं

CMO का बयान;प्लेटलेट्स कम होना सिर्फ डेंगू का लक्षण नहीं
ख़बर को शेयर करे

वाराणसी | प्लेटलेट्स कम होना डेंगू का ही लक्षण नहीं है। डेंगू पीड़ित मानकर घबराएं नहीं बल्कि जांच कराकर इलाज कराएं। स्वास्थ्य विभाग डेंगू से बचाव को लेकर लोेगों को जागरूक कर रहा है। सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी के अनुसार, अगर प्लेटलेट्स काउंट 10 हजार से कम न हो तो उसे प्लेटलेट्स चढ़ाने की जरूरत नहीं होती है। दवा से रिकवर हो जाएगा। 

सीएमओ ने कहा कि प्लेटलेट्स कम होते ही लोग घबरा जाते हैं और मरीज को डेंगू मानने लगते हैं। टाइफाइड, वायरल फीवर समेत अन्य कई बीमारियाें में भी प्लेटलेट्स तेजी से घटता है। डेंगू की पुष्टि के लिए एलाइजा जांच जरूरी है। बगैर एलाइजा जांच कराए किसी भी मरीज को डेंगू से पीड़ित घोषित नहीं करना चाहिए।

जिला मलेरिया अधिकारी शरतचंद्र पांडेय ने बताया कि जुलाई 2022 से अब तक जिले में डेंगू के 9195 संदिग्ध मरीजों के सैंपल लिए गए। इसमें 230 मरीजो में डेंगू की पुष्टि हुई है। बाकी मरीजों में प्लेटलेट्स तो कम मिला, लेकिन उन्हें डेंगू नहीं था। 


ख़बर को शेयर करे
इसे भी पढ़े    है हिंडनबर्ग, जिसकी रिपोर्ट से अदाणी को हुआ भारी नुकसान, क्यों होता है इसके दावों पर विवाद?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *