सुभासपा प्रत्याशी की नामांकन हुई रद

सुभासपा प्रत्याशी की नामांकन हुई रद
ख़बर को शेयर करे

 आगरा | मैनपरी लोकसभा उपचुनाव के लिए किए गए 13 नामांकन पत्रों की शुक्रवार को जांच की गई। पूरे दिन जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में तैनात अधिकारी नामांकन पत्रों की जांच में जुटे रहे। देर शाम जांच के बाद डिंपल यादव और रघुराज शाक्य समेत छह नामांकन वैध पाए गए। सुभासपा प्रत्याशी समेत सात नामांकन निरस्त कर दिए गए।

उपचुनाव के लिए 10 नवंबर से लेकर 17 नवंबर तक जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में नामांकन प्रक्रिया संपन्न हुई। इसमें सपा प्रत्याशी डिंपल यादव, भाजपा प्रत्याशी रघुराज सिंह शाक्य, सुभासपा प्रत्याशी रामाकांत कश्यप समेत कुल 13 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए थे। शुक्रवार को इन नामांकन पत्रों की जांच कराई गई। जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह के नेतृत्व में अधिकारी नामांकन पत्रों की जांच में जुटे रहे। जांच में छह नामांकन वैध पाए गए और सात नामांकन अवैध पाए जाने पर निरस्त कर दिए गए।


ख़बर को शेयर करे
इसे भी पढ़े   डिंपल के जीत के बाद चाचा भतीजा हुए एक 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *