बच्ची की मौत पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज,पानी में डूबी
गोरखपुर। गोरखपुर जिले के रामगढ़ताल इलाके के कजाकपुर में स्थित एपेक्स एकेडमी में बुधवार सुबह बरसात के पानी में डूबने से तीन साल की बच्ची दृष्टि शुक्ल की मौत मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने स्कूल के प्रबंधक और कर्मचारियों को गैर इरादतन हत्या की धारा का आरोपी बना कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, रामगढ़ताल के कजाकपुर निवासी जगदीश नारायण शुक्ला ने दिए तहरीर में लिखा है कि उनकी बड़ी बेटी के साथ छोटी बेटी दृष्टि बुधवार को स्कूल चली गई थी। वहां पर स्टॉफ व प्रबंधक ने कहा कि रहने दीजिए, बच्चे की देखभाल कर लेंगे। बाद में दोपहर में बताया गया कि बच्ची को चोट लग गई है।
प्राइवेट अस्पताल जाने के बाद पता किए तो मालूम हुआ कि इस नाम का कोई मरीज ही नहीं है। बाद में शव मिला, जिसका परिजनों ने जल प्रवाह कर दिया।
पुलिस ने इस मामले में पिता की तहरीर पर केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक रामगढ़ ताल सुधीर सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर गैर इरादतन हत्या की धारा में केस दर्ज कर लिया गया है। जांच और साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।