Homecrime newsवाराणसी में एक बड़ा हादसा,कार और ट्रक की भिड़ंत से 8 की...

वाराणसी में एक बड़ा हादसा,कार और ट्रक की भिड़ंत से 8 की मौत,3 साल का बच्चा..

वाराणसी, जनवार्ता। शहर में लगातार सड़क हादसे होते जा रहे हैं लेकिन जिम्मेदार हैं कि अपनी आंखों एवं कानों को बंद कर के अपनी कुर्सी तोड़ रहे हैं। जिससे आये दिन सड़क हादसा देखने को मिल रहा है। कुछ ऐसा ही मामला फूलपुर थाना के करखियांव गांव में अल सुबह देखा गया। जहां कार और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर से आसपास के लोग दहल गए। वही कार में सवार आठ लोगों की मौत हो गई। जबकि एक तीन साल का बच्चा शेष रह गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पीलीभीत से पूरे परिवार के साथ दर्शन पूजन के लिए बनारस आये थे और वापसी के दौरान वाराणसी जौनपुर हाईवे पर बड़ा हादसा हो गया। घटना के बाद आसपास के लोग, राहगीर, ग्रामीण, दुकानदार मदद के लिए दौड़ पड़े और स्थानीय पुलिस को सूचना दी। मौके पर पुलिस पहुंचकर मृतकों का शव कब्जे में लिया और उनके परिजनों को सूचना दी। घटना स्थल पर पुलिस अफसर जांच पड़ताल के साथ ही मृतकों के परिजनों से सम्पर्क में लगे हुए है।
विस्तृत जानकारी के लिए जनवार्ता के साथ जुड़े रहें।

इसे भी पढ़े   प्रधानमंत्री का वाराणसी दौरा,एयरपोर्ट पर होगा भव्य स्वागत
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img