‘अनुपमा’ के सेट पर हुआ दिल दहलाने वाला हादसा,करंट लगने से हुई क्रू मेंबर की मौत

‘अनुपमा’ के सेट पर हुआ दिल दहलाने वाला हादसा,करंट लगने से हुई क्रू मेंबर की मौत
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली। टेलिविजन शो ‘अनुपमा’ के सेट पर एक दुखद घटना घटी । खबर है कि एक असिस्टेंट लाइटमैन की करंट लगने से सेट पर मौत हो गई। घटना के बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।

अनुपमा के सेट पर हादसा
टेलीविजन के पॉप्युलर शो ‘अनुपमा’ के सेट पर एक दुखद और बड़ा हादसा हुआ। खबर है कि करंट लगने की वजह से सेट पर मौजूद असिस्टेंट लाइटमैन की मौत हो गई।

टेलिविजन की दुनिया में इन दिनों सबसे पॉप्युलर शो ‘अनुपमा’ पिछले कुछ समय से नेगेटिव वजहों को लेकर चर्चा में है। हमेशा ही टीआरपी में टॉप पर बने रहने वाले इस शो की लीड एक्ट्रेस रुपाली गांगुली की पर्सनल लाइफ इन दिनों खूब चर्चा रही है। लेकिन अब जो हुआ है वो बहुत ही दुखद है।

इलाज के दौरान ही उन्होंने दम तोड़ दिया
‘अनुपमा’ के क्रू से जुड़े एक सदस्य लाइटमैन के साथ सेट पर बड़ा हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि गुरुवार,14 नवंबर को ‘अनुपमा’ के सेट पर ये बड़ा हादसा हुआ। कहा जा रहा है कि शो के असिस्टेंट लाइटमैन को इलेक्ट्रिक करंट लग गया,जिससे सेट पर अफरा-तफरी मच गई। हालांकि उन्हें इस घटना के तुरंत बाद अस्पताल ले जाया गया, लेकिन खबर है कि इलाज के दौरान ही उन्होंने दम तोड़ दिया। इस घटना से शो के सभी सदस्य इस वक्त सदमे में हैं।

अब तक कोई ऑफिशियल बयान नहीं है
‘अनुपमा’ की टीम की तरफ से इसे लेकर अब तक कोई ऑफिशियल बयान नहीं है। हालांकि खबर आ रही है कि इस हादसे की रिपोर्ट मुंबई के आरए कॉलोनी के पुलिस स्टेशन लिखवा दी गई है और शुक्रवार को पुलिस भी सेट पर पहुंची थी।

इसे भी पढ़े   मदरसा बोर्ड ने खारिज की बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सिफारिश

‘उन्होंने तार को छू लिया जिससे उनकी जान चली गई’
मौत के कारण के बारे में और जानकारी का इंतज़ार है। फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज के अध्यक्ष बीएन तिवारी ने सम्पर्क किए जाने पर कहा, ‘वह सेट पर काम कर रहे थे और जाहिर तौर पर सेट पर शॉर्ट सर्किट के कारण उनकी मौत हो गई। उन्होंने तार को छू लिया जिससे उनकी जान चली गई।’

वह काम पर काफी नए थे
उन्होंने कहा, ‘वह काम पर काफी नए थे इसलिए बहुत से लोग उनके बारे में नहीं जानते। लेकिन हम कल मामले की जांच करेंगे और कोशिश करेंगे कि उनके परिवार को मुआवजा मिले।’

‘अनुपमा’ की टीआरपी पिछड़ी
वहीं बता दें कि लगातार टॉप पर रहा ये शो इस हफ्ते की टीवी टीआरपी में पिछड़ गई है। इस बार लिस्ट में पहले नंबर पर ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ शो है। अब दूसरे नंबर पर ‘अनुपमा’ है। कहा जा रहा है कि शो से जब से अनुज कपाड़िया का किरदार हटा है, दर्शक नाराज हैं और वो मेकर्स से मांग कर रहे हैं कि शो में अनुज को वापस लाया जाए। इसी का असर ‘अनुपमा’ की टीआरपी पर भी पड़ा है।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *