चीन के टॉयलेट में लगा टाइमर,कितनी देर से अंदर…कब आए बाहर,सब बताएगा

चीन के टॉयलेट में लगा टाइमर,कितनी देर से अंदर…कब आए बाहर,सब बताएगा
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली। चीन में यूनेस्को द्वारा सूचीबद्ध विश्व धरोहर स्थल युगांग ग्रोटोज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल है। दरअसल, यहां लगे टॉयलेट में स्थानीय प्राधिकरण ने कथित तौर पर टाइमर लगा दिया है।

एक रिपोर्ट के अनुसार,यूनेस्को के विश्व धरोहर में शामिल युगांग ग्रोटोज लोगों को काफी आकर्षित कर रहा है क्योंकि प्राधिकरण ने महिलाओं के शौचालय में कथित तौर पर टाइमर लगा दिए हैं। टॉयलेट में टाइमर लगे होने की बात तब सामने आई जब शांक्सी प्रांत के दातोंग शहर में बौद्ध स्थल पर आए एक पर्यटक ने इसे फिल्माया और वीडियो को एक सरकारी स्थानीय समाचार पत्र को भेजा। इस वीडियो में प्रत्येक टॉयलेट एक डिजिटल टाइमर के साथ दिख रहा है।

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि शौचालय खाली होने पर एलईडी पर हरे रंग में खाली होने का संकेत देता है। वहीं, जब शौचालय उपयोग में होता है तो स्क्रीन पर मिनटों और सेकेंडों में टाइमर चल रहा होता है। स्क्रीन पर यह भी दिख रहा होता है कि शौचालय कितने समय से उपयोग में है।

यूनोस्को स्थल में शामिल है युंगांग ग्रोटोज
चीन के शांक्सी प्रांत के डाटोंग शहर में स्थित युंगांग ग्रोटोज अपनी 252 गुफाओं और 51 हजार बुद्ध मूर्तियों के लिए प्रसिद्ध है। इसे साल 2001 में यूनेस्कों विश्व धरोहर स्थल के रूप में मान्यता दी गई थी। यहां हर साल लाखों पर्यटक आते हैं। साल 2023 में लगभग 30 लाख पर्यटक इसे देखने आए थे।

युंगांग ग्रोटोज के एक स्टाफ सदस्य का कहना है कि इस साल 1 मई से टॉयलेट टाइमर का उपयोग किया जा रहा है।

इसे भी पढ़े   G-20:भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर वाराणसी पहुंचे

कई लोगों ने सोशल मीडिया पर इसे लेकर सवाल भी उठाया है। लोगों का कहना है कि इस तकनीक के लिए जितनी राशि का इस्तेमाल किया गया उस राशि में अतिरिक्त शौचालय के निर्माण पर बेहतर ढंग से खर्च किया जा सकता था।

Q1.टॉयलेट टाइमर कहाँ लगाए गए हैं?

  • चीन में यूनेस्को द्वारा सूचीबद्ध विश्व धरोहर स्थल युंगांग ग्रोटो में महिलाओं के शौचालय में कथित तौर पर टॉयलेट टाइमर लगाए गए हैं।

Q2.युंगांग ग्रोटोज के बारे में हम क्या जानते हैं?
— शांक्सी प्रांत के डाटोंग शहर में युंगांग ग्रोटोज़ अपनी 252 गुफाओं और 51,000 बुद्ध मूर्तियों के लिए प्रसिद्ध है।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *