वाराणसी में प्रेम प्रसंग को लेकर हुई थी युवक की हत्या, गंगा किनारे कई टुकड़ों में कटी मिली थी लाश!
वाराणसी | चौबेपुर पुलिस नें प्रेम सम्बन्ध को लेकर एक युवक की हुयी हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल, एक मोबाइल फोन,एक प्लास्टिक की बोरी, दो ईट को बरामद किया है। प्रभारी निरीक्षक चौबेपुर राजीव कुमार सिंह नें बताया कि थाना स्थानीय पर 11 अप्रैल 2023 को भीमनगर थाना कैंट निवासिनी सुनीता नें अपनें 22 वर्षीय पुत्र राहुल को गायब करने की तहरीर दी थी।जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर विवेचना चल रही थी।
तभी मुखबिर खास से सूचना मिली कि मुकदमे के आरोपी राजेश, अजय उर्फ गोलू, करन व एक बाल अपचारी उम्र 15 वर्ष सभी निवासीगण ग्राम लूठाखुर्द थाना चौबेपुर वाराणसी ग्राम लूठाखुर्द में मौजूद हैं।
मुखबिर की सूचना पर चौबेपुर पुलिस टीम नें रविवार रात्रि को दबिश देकर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल, एक मोबाइल फोन, एक प्लास्टिक की बोरी और दो ईट भी बरामद कर लिया।पुलिस द्वारा अभियुक्तों से पूछताछ में ज्ञात हुआ कि राहुल का सम्बन्ध एक लड़की से हो गया था।
मोबाइल पर बात करता था और घर पर आता था।जिससे आरोपी अपनी बेइज्जती समझ उसे ठिकाने लगाने के लिए लड़की से फोन कराकर घर बुलाया।घर पहुँचने से पहले रास्ते में ही उसे पकड़ कर उसे मौत के घाट उतार दिया।
शव को प्लास्टिक की एक बोरी में भरकर और उसमें दो ईट रखकर सरसौल गंगा घाट के पास नदी में छोड़ दिए।अभियुक्तों को घटना में प्रयुक्त सामान के साथ गिरफ्तार करनें वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक चौबेपुर राजीव कुमार सिंह, उप निरीक्षक दिनेश कुमार मौर्य, देवेन्द्र कुमार गुप्ता, कांस्टेबल अजीत यादव, हेड कांस्टेबल देवनाथ यादव, बृजकिशोर शामिल रहे।
क्या है पूरा मामला…
चौबेपुर क्षेत्र के सरसौल घाट पर रविवार को अपहृत युवक को काटकर गंगा के किनारे एक बोरे में शव फेंका मिला था। पुलिस मौकेपर पहुँचकर शव को अपनें कब्जे में ले लिया वहीं लूँठा गाँव के 6 लोगों के खिलाफ अपहरण कर हत्या किये जाने का मामला पुलिस नें दर्ज किया गया था।
वहीं चौबेपुर थानाप्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह ने बताया था कि शव की शिनाख्त राहुल कुमार उम्र 22 वर्ष पुत्र सुभाष राम निवासी भीमनगर सुअर बड़वा थाना कैंट के रूप में शिनाख्त हुई थी।
सिगरा में एक प्राइवेट नौकरी करने के लिये घर से नौ अप्रैल को निकला था। लेकिन जब देर रात तक घर नहीं लौटा तो परिजन परेशान हो गये। उसकी बाइक जाल्हूपुर में बरामद किया गया था।
वहीं मृतक की माँ सुनीता देवी की तहरीर पर चौबेपुर पुलिस ने दिनेश पुत्र रामधनी, राजेश पुत्र रामधनी, पिंटू पुत्र रामधनी, शाहिब पुत्र राजेश, गोलू पुत्र पिंटू, शुभम पुत्र दिनेश सभी निवासी लूँठा थाना चौबेपुर के खिलाफ पुत्र के गायब होने का मुकदमा पंजीकृत कराया था।
माँ सुनीता देवी ने बताया था कि मेरे पुत्र से मेरे भाई दिनेश की पुत्री से आये दिन मोबाइल पर वार्ता लाप किया करता था । उसी को लेकर लोगों ने उसे मारकर बोरें में भरकर फेंक दिया होगा।