रतन टाटा को अंतिम विदाई देने पहुंचे आमिर खान,किरण राव संग हाथ जोड़े, सिर झुकाकर दिया सम्मान

रतन टाटा को अंतिम विदाई देने पहुंचे आमिर खान,किरण राव संग हाथ जोड़े, सिर झुकाकर दिया सम्मान
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली। दिग्गज बिजनेसमैन और टाटा संस के चेयरमैन रतन टाटा का बुधवार को 86 साल की उम्र में निधन हो गया। ब्लड प्रेशर में अचानक गिरावट के बाद उन्हें सोमवार को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था और आईसीयू में उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी। उनके पार्थिव शरीर को नरीमन प्वाइंट में नेशनल सेंटर फॉर द परफॉर्मिंग आर्ट्स (एनसीपीए) लॉन में रखा गया, जहां एक्टर आमिर खान और उनकी एक्स वाइफ किरण राव सहित बड़ी संख्या में लोग उनके अंतिम दर्शन के लिए एकट्ठा हुए।

अपने निधन से कुछ ही दिन पहले, रतन टाटा ने सोशल मीडिया पर अपने स्वास्थ्य के बारे में चिंताओं के बारे में पोस्ट किया था। सोमवार, 7 अक्टूबर को पोस्ट किए गए एक मैसेज में, उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे उनके अस्पताल में भर्ती होने के बारे में अटकलें न लगाएं, उन्होंने बताया कि उम्र से संबंधित स्थितियों के लिए उनकी जांच हो रही है।

आमिर खान ने दी श्रद्धांजलि
एएनआई के शेयर किए गए एक वीडियो में, Aamir Khan और किरण राव को शोक मनाने वालों के बीच हाथ जोड़कर अपनी संवेदना जताते देखा गया। दोनों बेहद भावुक लग रहे थे। आमिर ने झुककर रतन टाटा को सम्मान दिया। टाटा परिवार ने टाटा समूह के एक्स हैंडल पर एक घोषणा के जरिए रतन टाटा के निधन की पुष्टि की, जिसमें उनकी तारीफ करने वाले सभी लोगों के प्यार और सम्मान के लिए आभार व्यक्त किया गया। बयान में कहा गया है, ‘हालांकि वह अब व्यक्तिगत रूप से हमारे साथ नहीं हैं, लेकिन विनम्रता, उदारता और उद्देश्य की उनकी विरासत भावी पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी।’

इसे भी पढ़े   उद्धव का शिंदे पर बड़ा हमला,बोले-सत्ता के लिए रातोंरात हुआ खेल,ये शिवसेना का मुख्यमंत्री नहीं

10 की उम्र में माता-पिता का तलाक
अपने माता-पिता के तलाक के बाद 10 साल की उम्र में रतन टाटा को उनके दादा-दादी ने गोद ले लिया। उन्होंने कॉर्नेल यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ आर्किटेक्चर से वास्तुकला में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की। वह पहली बार 1961 में बिजनेस में शामिल हुए, जहां उन्होंने टाटा स्टील के शॉप फ्लोर पर काम किया।

रतन टाटा के भाई और परिवार के उत्तराधिकारी कौन?
उनके पिता नवल टाटा की दूसरी शादी से पैदा हुए बेटे नोएल टाटा,टाटा की विरासत अपनाने में सफल रहे। नोएल के तीन बच्चे – माया, नेविल और लिआ को पारिवारिक विरासत के उत्तराधिकारी के तौर पर देखा जाता है।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *