AAP ने दोहराई PM मोदी की पुरानी मांग,राघव चड्ढा बोले-‘मणिपुर में लगाया जाए राष्ट्रपति शासन
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राज्य सभा सांसद राघव चड्ढा ने मणिपुर हिंसा और महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने को लेकर मचे सियासी बवाल के बीच कहा कि,हम मणिपुर में बीजेपी सरकार को हटाने और राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग करते हैं। ठीक वैसे ही जैसे माननीय प्रधानमंत्री मोदी ने फरवरी 2017 में मणिपुर के संबंध में मांग की थी।
‘मणिपुर जल रहा है’
आप सांसद राघव चड्ढा ने आगे कहा कि,मणिपुर जल रहा है और भयानक वीडियो सामने आए हैं। सरकार को इस पर चर्चा करनी चाहिए, वह क्यों भाग रही है? डबल इंजन सरकार है फिर भी राज्य में इतनी हिंसा हो रही है। वहीं मणिपुर इस देश का अभिन्न अंग है। मणिपुर जल रहा है। वहां से हैवानियत भरी तस्वीरें और वीडियो सामने आ रही है। सरकार इस विषय पर बहस कराए। सरकार इस बहस से क्यों भाग रही है। मणिपुर और केंद्र में बीजेपी की सरकार है, डबल इंजन की सरकार चल रही है मगर सिर्फ डबल हैवानियत नजर आ रही है।
अध्यादेश पर उठाए सवाल
वहीं मोदी सरकार पर भी निशाना साधते हुए राघव चड्ढा ने कहा कि,आज राज्यसभा में हम सभी ने मिलकर अध्यादेश का मुद्दा उठाया। हमने ये बात भी उठाई है कि ये काला अध्यादेश हैं और इसे वापस लेना चाहिए। ये सदन में न पेश होने चाहिए और न ही इस पर कोई चर्चा होनी चाहिए। हमें विश्वास है कि राज्यसभा के अध्यक्ष हमारी बात को स्वीकार करेंगे और इस अध्यादेश को वापस लेने के लिए सरकार को सलाह देंगे। बता दें कि मणिपुर में हिंसा के 81 से ज्यादा दिनों से हिंसक घटनाओं का सिलसिला जारी है।