चेन्नई में कौन मारेगा बाजी? AB De Villiers ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी

चेन्नई में कौन मारेगा बाजी? AB De Villiers ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चेन्नई के चेपक स्टेडियम में तीसरा ODI जारी है। तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज 1-1 की बराबरी पर खड़ी है। निर्णायक मुकाबले से पहले साउथ अफ्रीका के पूर्व महान बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने बड़ी भविष्यवाणी की है। ABD ने कहा कि होम टीम इस मैच को जीतने की प्रबल दावेदार है। दूसरी ओर, उन्होंने यह भी कहा कि हम ऑस्ट्रेलिया को कभी भी किसी प्रतियोगिता से बाहर नहीं कर सकते क्योंकि वे बहुत प्रतिस्पर्धी हैं।

एबी डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, “मैं चेन्नई की विकेट को देखते हुए भारत के साथ जाऊंगा क्योंकि इस ग्राउंड पर वो अच्छा खेलते हैं। हालांकि ऑस्ट्रेलिया को हल्के में नहीं ले सकते क्योंकि वे बहुत प्रतिस्पर्धी हैं।”

एबी डिविलियर्स ने ऑस्ट्रेलियाई स्टार पेसर मिचेल स्टार्क की जमकर तारीफ की। भारत के खिलाफ दूसरे वनडे में स्टार्क ने शानदार गेंदबाजी की और 5 विकेट अपने नाम कर टीम इंडिया को बैकफुट पर धकेल दिया। ABD ने कहा कि ”ऑस्ट्रेलियाई टीम में हमने देखा कि मिचेल स्टार्क ने आखिरी मैच में क्या किया था। मुझे उन्हें गेंदबाजी करते देखना अच्छा लगता है। उम्मीद है कि चेन्नई में उन्हें थोड़ी रिवर्स स्विंग मिलेगी।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया,तीसरा वनडे
चेन्नई के चेपक स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे वनडे की बात करें तो ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारतीय टीम ने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किए वहीं ऑस्ट्रेलियाई प्लेइंग इलेवन में डेविड वॉर्नर की वापसी हुई है।

इसे भी पढ़े   रूपाणी,नितिन पटेल के चुनाव नहीं लड़ने से बीजेपी को नुकसान? सर्वे के नतीजे…

ऑस्ट्रेलिया की तेज शुरुआत
आखिरी अपडेट मिलने तक ऑस्ट्रेलिया ने 7 ओवरों में बिना कोई विकेट खोए 48 रन बना लिए हैं। ओपनर ट्रेविस हेड 19 रन और मिचेल मार्श 32 रन बनाकर खेल रहे हैं। दिलचस्प बात ये है कि टीम के स्टार ओपनर डेविड वॉर्नर आज ओपनिंग नहीं कर रहे हैं।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *