अभिषेक वर्मा ने की सगाई,मंगेतर इदित्री संग शरमाते हुए दिखाई फोटो,कहा- होने वाली पत्नी

अभिषेक वर्मा ने की सगाई,मंगेतर इदित्री संग शरमाते हुए दिखाई फोटो,कहा- होने वाली पत्नी
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली। अभिषेक वर्मा फेमस सिटकॉम ‘ये है मोहब्बतें’ में अपने रोल के लिए जाने जाते हैं। एक्टर ने शो में ‘आदि’ यानी लीड रोल के बेटे का किरदार निभाया था। एक्टर फिलहाल अपने निजी जीवन में व्यस्त हैं क्योंकि वह अपनी गर्लफ्रेंड इदित्री गोयल से शादी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। अपने इंस्टा हैंडल पर अभिषेक ने अपनी प्यारी मंगेतर के साथ उनकी सगाई की कुछ तस्वीरें शेयर कीं और उन्हें अपनी ‘पत्नी’ कहकर बुलाया।

अभिषेक वर्मा की सगाई
उन्होंने इसे मैचिंग पैंट और बूट्स के साथ पेयर किया। अभिषेक अपनी मंगेतर को देखते हुए बहुत प्यार में लग रहे थे और तस्वीरें दोनों के बीच के प्यार को बयां करने के लिए काफी थीं। तस्वीरों के साथ अभिषेक ने एक लंबा नोट लिखा, जिसमें उन्होंने इदित्री गोयल के साथ अपनी प्रेम कहानी के बारे में बात की। उन्होंने शेयर किया कि उनकी प्रेम कहानी किसी फिल्म से कम नहीं थी क्योंकि यह ‘पहली लड़ाई में प्यार’ की कहानी थी। अभिषेक ने खुलासा किया कि उनका सफर कितना शानदार रहा।

कैसा है दोनों का रिश्ता?
अभिषेक ने आगे बताया कि उनके एक साथ बिताए गए दिन बेहद खूबसूरत थे और वे अपने जीवन के अगले चैप्टर का इंतजार कर रहे हैं। वह इसके लिए कंप्लीट महसूस करते हैं। खैर, ऐसा लगता है कि अभिषेक और इदित्री का बंधन ‘टॉम एंड जेरी’ जैसा है क्योंकि एक्टर ने भगवान को एक ऐसे इंसान को भेजने के लिए धन्यवाद दिया, जिसे वह हमेशा के लिए परेशान कर सकते हैं। आगे उन्होंने अपने नोट में इदित्री को अपनी पत्नी, दोस्त और जिंदगी बताया।

इसे भी पढ़े   विधानसभा में वित्‍त मंत्री ने पेश किया बजट, इन वर्गों का रखा गया खास ख्‍याल

कौन हैं इदित्री गोयल?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इदित्री गोयल उत्तराखंड के शहर हल्दवानी की रहने वाली हैं। 27 साल की इदित्री ने अपना ग्रेजुएशन दिल्ली के मिरांडा हाउस से किया। वह हमेशा से फैशन में अपना करियर बनाना चाहती थीं और आंखों में सपने लेकर वह मिलान चली गईं, जहां उन्होंने फैशन की पढ़ाई की। 2016-2018 तक, उन्होंने कथित तौर पर प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय फैशन डिजाइनरों के साथ काम किया। उनका करियर तब आसमान छू गया जब उन्होंने कपड़ों का ब्रांड माइल्ड वाइल्ड लॉन्च किया। वह मशहूर बिजनेसमैन वीरेंद्र गोयल की बेटी हैं।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *