लूट और हत्या के प्रयास का आरोपी गिरफ्तार
जौनपुर। क्षेत्र के अर्गूपुर कला गांव में जमीनी विवाद की सूचना पर पहुंची पुलिस की पीआरवी टीम के साथ मारपीट करने सरकारी असलहा लूटने के नामजद आरोपी को पुलिस ने बुधवार की सुबह बीबीगंज बाजार स्थित बस स्टैंड से गिरफ्तार किया। आवश्यक कार्रवाई के बाद आरोपी का चालान न्यायालय भेज दिया।
उक्त गांव में बीते 20 जुलाई की देर शाम जमीन के पुराने विवाद को लेकर दो पक्ष आमने सामने हो गए थे, जिसमें एक पक्ष के द्वारा पीआरवी को घटना की जानकारी दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने मामले में समझाने का प्रयास किया, इसी बीच एक पक्ष के लोग पुलिस के जवानों संग मारपीट कर सरकारी पिस्टल लूटने का प्रयास किया था।
मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ लूट और हत्या के प्रयास समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी रही। बुधवार को मुखबिर की सूचना पर टीम के साथ पहुंचे प्रभारी निरीक्षक दीपेन्द्र सिंह ने घटना के मुख्य आरोपी धीरज सिंह पुत्र राम जीत सिंह उर्फ मगन निवासी अर्गूपुर कला को बीबीगंज बाजार स्थित बस स्टैंड से गिरफ्तार किया।