17 दिनों बाद टनल से आई जोरदार आवाज,’जय माता दी’ के नारों से गूंजी सुरंग,रेस्क्यू टीम

17 दिनों बाद टनल से आई जोरदार आवाज,’जय माता दी’ के नारों से गूंजी सुरंग,रेस्क्यू टीम
ख़बर को शेयर करे

उत्तरकाशी। उत्तरकाशी के सिल्क्यारा टनल में फंसे मजदूरों के लिए 17वें दिन एक उम्मीद जगी है नोडल अधिकारी नीरज खैरवाल की ओर से मिली जानकारी के अनुसार मैनुअल ड्रिलिंग 55.3 मीटर तक ड्रिलिंग की जा चुकी है। वहीं 16 दिनों के बाद आज टनल से जोरदार आवाज आई है।

मजदूरों से 3-5 मीटर की दूरी शेष
नोडल अधिकारी नीरज खैरवाल ने कहा,हमने पाइप को 55.3 मीटर पुश कर दिया है। दूरी अभी 3 मीटर भी हो सकती है। कुछ घंटे का इंतजार और है और आज शाम तक अच्छी खबर आ सकती है। हम वर्टिकली भी ड्रिलिंग कर रहे हैं। हमने अभी कोई विकल्प बंद नहीं किए हैं। उम्मीद है कि आगे 4 से 5 मीटर के आस पास खी दूरी होगी।

छोटे लेंथ की पाइप की जा रही पुश
नोडल अधिकारी ने कहा,अंदर जो पाइप डाली जा रही है अब वो सभी छोटे लेंथ की डाली जा रही है। दूरी 57 या 59 मीटर हो सकती है। शाम तक रेस्क्यू हो सकता है। Barkot से भी काम जारी है। देर शाम तक हम अपना लक्ष्य पूरा कर सकते हैं।

कैसे निकाला जाएगा बाहर?
उन्होंने कहा कि मैनुअल काम हो रहा है तो समय लगता है। एसडीआरएफ और एनडीआरएफ ज्वाइंट ऑपरेशन चलाएगी। पाइप में कैसे जायेंगे कैसे रेस्क्यू करेंगे सबकी मॉक ड्रिल की जा चुकी है। उसके बाद एक्सपर्स हैं वो तय करेंगे कैसे जाना है। जब तक वो सुरक्षित बाहर नहीं आ जाते हम हर तरह से तैयार हैं। तैयारी पूरी है, हर परिस्थिति के लिए हम तैयार हैं।

इसे भी पढ़े   पहले प्रेमी ने गर्लफ्रेंड की फोटो की वायरल तो नए प्रेमी ने लाइटर गन दिखाकर किया अगवा

जरूरत पड़ी तो डॉक्टर भी जाएंगे अंदर
नोडल अधिकारी ने कहा है कि अगर जरुरत पड़ी तो डॉक्टर भी उनके साथ पाइप के अंदर जाएंगे। प्रत्येक व्यक्ति में 2.30 से 4 मिनट तक बाहर आने में समय लग सकता है। सबसे पहले डॉक्टर उनका चेक अप करेंगे,एसडीआरएफ एनडीआरएफ खुद तय करेंगे ड्रिल उनकी ओर से की गई है। उनके कई बैकअप प्लान भी हैं।

इसके अलावा सुरंग में गद्दे और बेड भी भेजे गए हैं। साथ ही 16 दिनों बाद सुरंग से जोड़ की आवाज आई है। दरअसल, पूरा सुरंग जयमाता दी के नारे से गूंजने लगा।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *