अमेरिका के बाद अब मूडीज ने बिगाड़ा अडानी का मूड,7 कंपनियों की रेटिंग बदली,शेयर धड़ाम

अमेरिका के बाद अब मूडीज ने बिगाड़ा अडानी का मूड,7 कंपनियों की रेटिंग बदली,शेयर धड़ाम
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली। उद्योगपति गौतम अडानी की मुश्किल कम होने के बजाए बढ़ती जा रही है। अमेरिका घूसकांड के बाद से कंपनी के लिए लगातार बुरी खबरें आ रही है। विदेशों में हुई अडानी की डील्स पर सवाल उठ रहे हैं तो अब ग्लोबल रेटिंग एजेंसी मूडीज ने अडानी को बड़ा झटका दिया है। मूडीज ने अडानी की 7 कंपनियों की रेटिंग आउटलुक को गिराकर उसे निगेटिव कर दिया है।

अडानी की बढ़ती मुश्किल
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक ग्लोबल रेटिंग एजेंसी मूडीज ने Adani ग्रुप की 7 कंपनियों के आउटलुक में बदलाव कर दिया है। अमेरिका में अडानी के घूसकांड के खुलासे के बाद अडानी समूह की कंपनियों की रेटिंग में ये बदलाव किया गया है। मूडीज ने उसे बदलकर निगेटिव कर दिया है। मूडीज ने इन कंपनियों की रेटिंग को स्टेबल से बदलकर निगेटिव कर दिया है।

7 कंपनियों की रेटिंग की निगेटिव
मूडीज ने अडानी समूह की जिन कंपनियों के आउटलुक बदले गए हैं उनमें अडानी ग्रीन,अडानी पोर्ट्स,अडानी ट्रांसमिशन, अडानी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई लिमिटेड,अडानी इंटरनेशनल कंटेनर टर्मिनल, अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल एकोनॉमिक्स जोन लिमिटेड शामिल है। अडानी ग्रीन और अडानी ट्रांसमिशन की दो-दो इकाईयों की रेटिंग बदली गई है। वहीं अडानी इलेक्ट्रिसिटी,अडानी पोर्ट्स और अडानी इंटरनेशनल कंटेनर टर्मिनल की रेटिंग को स्टेबल से घटाकर निगेटिव कर दिया गया है।

US कोर्ट के बाद अडानी को लग रहे झटके
अमेरिका रिश्वतकांत के बाद अडानी समूह को एक के बाद एक झटके लग रहे हैं। मूडीज के अलावा फिच ने भी अडानी ग्रुप की 4 कंपनियों का आउटलुक में बदलाव कर दिया है। फिच ने अडानी समूह की चार कंपनियों की रेटिंग को स्टेबल से घटाकर नेगटिव कर दिया है। फिच ने अडानी पोर्ट्स की रेटिंग को BBB- की कॉर्पोरेट गवर्नेंस रिस्क और विदेशी पूँजी जुटाने में अड़चनों के चलते डाउनग्रेड कर दिया है। इतना ही नहीं फिच अडानी की मौजूदा कर्ज पर भी नजरें बनाए हुए है। फिच ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि कॉरपोरेट गवर्नेंस के बढ़ते रिस्क के चलते कंपनियों की रेटिंग को निगेटिव किया गया है। फिच के मुताबिक इस रिस्क के चलते इन रेटिंज एंटिटीज की फंडिंग एक्सेस और उसकी लिक्विडिटी पर असर दिख सकता है। इतना ही नहीं फिच ने कहा है कि वो अडानी के खिलाफ चल रही जांच पर नजर बनाए हुए हैं। फिच ने अडानी पोर्ट्स की रेटिंग को BBB, नार्थ क्वींसलैंड एक्सपोर्ट टर्मिवल प्राइवेट लिमिटेड की रेटिंग BB+,मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड की रेटिंग BB+कर दी है। रेटिंग एजेंसी ने कहा कि अमेरिका में जो विवाद हुआ है, वो मुख्य तौर पर अडानी एनर्जी से जुड़ा है, लेकिन इसका असर समूह की बाकी कंपनियों पर भी पड़ सकता है।

इसे भी पढ़े   नगर निगम में धरने पर बैठी किन्नर समाज की राष्ट्रीय अध्यक्ष सलमा किन्नर दिया अपर नगर आयुक्त को ज्ञापन

गिरते ही जा रहे हैं अडानी के शेयर
इस खबर के आने के बाद अडानी के शेयरों में भारी बिकवाली हावी हो गई। सबसे ज्यादा अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर टूटे, अडानी ग्रीन के शेयर 8 प्रतिशत टूटकर 893 रुपये पर पहुंच गए तो शेयर का नया 52 वीक लो लेवल है। इसी तरह से अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस के शेयर 5 फीसदी, अडानी टोटल गैस के शेयर 3% तक गिर गए। समूह की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज 2 फीसदी से अधिक टूट गया तो अडानी पोर्ट्स, अडानी पावर और अडानी विल्मर के शेयरों में 2% से 3% की गिरावट आई है।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *