350 रुपये के लिए चाकू से 60 बार गोदा मौत के बाद…

350 रुपये के लिए चाकू से 60 बार गोदा मौत के बाद…
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली। महज 350 रुपए चुराने के लिए उसने करीब 60 बार सिर,गर्दन और कान पर वार किया. जब उसे यकीन हो गया कि पीड़ित जिंदा नहीं है तो उसने मृतक की शरीर पर डांस भी किया। यह सनसनीखेज वारदात उत्तर पूर्वी दिल्ली के वेलकम इलाके की है। इस वारदात के बाद इलाके के लोग हैरान हैं। दरअसल 16 साल के एक लड़के ने अपनी ही हमउम्र के लड़के को सिर्फ 350 रुपए के लिए हैवानियत के साथ कत्ल कर दिया। दिल दहलाने वाली यह वारदात सीसीटीवी में कैद भी है।

खुला राज
दिल्ली पुलिस के मुताबिक मंगलवार को सुबह सवा ग्यारह के करीब इस घटना की जानकारी मिली। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। नाबालिग होने की वजह से आरोपी के नाम के बारे में पुलिस ने जानकारी नहीं दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी स्कूल ड्रॉप आउट है। जिस समय उसने हत्या को अंजाम दिया वो शराब के नशे में था। आरोपी जाफराबाद का रहने वाला है। पुलिस का कहना है कि गिरफ्तारी के बाद आरोपी से पूछताछ की जा रही है। इसके साथ ही यह भी पता लगाने कोशिश जारी है कि कहीं उसका कोई पहले से आपराधिक रिकॉर्ड तो नहीं था।

लुटने की कोशिश में हत्या
पुलिस के मुताबिक आरोपी ने पहले पीड़ित को लुटने की कोशिश की। जब पीड़ित ने पैसे देने से इनकार कर दिया तो उसने लड़ाई की और गला घोंटा और चाकू से कम से कम 60 बार हमला किया। पीड़ित लड़के को स्थानीय लोग जीटीबी अस्पताल ले गए। लेकिन उसकी रास्ते में ही मौत हो चुकी थी। सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी को गिरफ्तार करने में मदद मिली। नॉर्थ ईस्ट के डीसीपी जॉय तिर्की ने बताया कि आरोपी और पीड़ित दोनों एक दूसरे के पहले से परिचित नहीं थे। दोनों जनता मजदूर कॉलोनी में रहते थे और इस तरह से देखादेखी थी। जब पीड़ित ने 350 रुपए देने से मना कर दिया तो आरोपी ने बेरहमी से उसे मार डाला।

इसे भी पढ़े   शॉट सर्किट से अमूल पार्लर में लगी आग लाखों का सामान खाक

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *