पत्नी के बुलाने पर ससुराल गए युवक का कत्ल,बेरहमी से मारने के बाद नदी में फेंकी लाश

पत्नी के बुलाने पर ससुराल गए युवक का कत्ल,बेरहमी से मारने के बाद नदी में फेंकी लाश
ख़बर को शेयर करे

देवरिया। देवरिया से दो दिन से गायब चल रहे युवक का शव गुरुवार को अधरंगी गांव के पास मझने नदी में मिला। युवक के सिर और आंख पर गंभीर चोट के निशान थे। युवक 21 अगस्त को ससुरालियों से हुए विवाद के बाद से ही गायब चल रहा था।

घर वाले ससुराल पक्ष के लोगों पर हत्या कर नदी शव में फेंकने का आरोप लगा रहे हैं। पुलिस शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुटी है। मृतक के भाई ने ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।

श्रीनगर कोल्हुआ गांव के अखिलेश प्रसाद (25) मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था। करीब दो साल पहले उसकी शादी इलाके के बड़हरा गांव निवासी राम अशीष की बेटी रेखा से हुई। घरवालों के अनुसार पत्नी के मायके में रहने को लेकर छह माह से विवाद चल रहा था।

21 अगस्त की शाम को अखिलेश के ससुराल वालों ने विवाद किया। 22 को मृतक की पत्नी ने फोन कर बुलाया। जिसके बाद से ही युवक का पता नहीं चल रहा था। रात में युवक के वापस नहीं लौटने पर 23 अगस्त की सुबह घर वालों ने कोतवाली में तहरीर दी।
परिजनों ने कहा कि पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर कार्रवाई करने का आश्वासन देकर घर भेज दिया। बृहस्पतिवार की सुबह अधरंगी गांव के लोगों ने टीकर मंदिर के पीछे मझने नदी में शव उतराता देख पुलिस को सूचना दी।

इसके बाद शव की पहचान अखिलेश के रूप में हुई। युवक का चेहरा खराब हो गया था। उसके सिर व आंख पर चोट के निशान मिले। सीओ जिलाजीत ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

इसे भी पढ़े   रवि किशन के भाई रामकिशन शुक्ला का निधन,हार्ट अटैक आने से हुआ निधन

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *