शानदार तेजी के साथ खुलने के बाद बाजार ने गंवाई बढ़त,सातवें दिन गिरकर बाजार हुआ बंद

शानदार तेजी के साथ खुलने के बाद बाजार ने गंवाई बढ़त,सातवें दिन गिरकर बाजार हुआ बंद
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार गुरूवार की सुबह शानदार तेजी के साथ खुला था। लेकिन दिन के ट्रेड के दौरान और यूरोपीय बाजारों में गिरावट के देखते हुए भारतीय बाजारों में मुनाफावसूली लौटी। जिसके बाद बाजार लाल निशान में ट्रेड करने लगा। आज का कारोबार खत्म होने पर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 183 अंकों की गिरावट के साथ 56,415 अंकों पर बंद हुआ है तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स निफ्टी 15 अंक गिरकर 16,853 अंकों पर क्लोज हुआ है।

बाजार में सितंबर का आज मंथली एक्सपायरी था। आज के ट्रेडिंग में फार्मा,एफएमसीजी,मेटल्स,मीडिया में तेजी रही वहीं ऑटो,आईटी,एनर्जी, आयल एंड गैस सेक्टर के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। बाजार में आज मिड कैप और स्मॉल कैप शेयरों में भी तेजी देखी गई। निफ्टी इंडेक्स के 50 शेयरों में 25 शेयर लाल निशान में तो 25 शेयर हरे निशान में बंद हुए। सेंसेक्स के 30 शेयरों में 12 शेयर हरे निशान में बंद हुए वहीं 18 शेयर गिरावट के साथ क्लोज हुए।

चढ़ने वाले शेयर
जिन शेयरों में आज तेजी रही उन पर नजर डालें तो आईटीसी 2.51 फीसदी, डॉ रेड्डी 2.16 फीसदी, टाटा स्टील 1.68 फीसदी, सन फार्मा 1.38 फीसदी, नेस्ले 1.17 फीसदी, महिंद्रा 1.13 फीसदी, भारती एयरटेल 0.80 फीसदी, एनटीपीसी 0.66 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है।

गिरने वाले शेयर
गिरावट वाले शेयरों में एशियन पेंट्स 4.99 फीसदी, टेक महिंद्रा 1.86 फीसदी, टाइटन कंपनी 1.53 फीसदी, कोटक महिंद्रा 1.49 फीसदी, बजाज फाइनैंस 1.53 फीसदी, टीसीएस 1.20 फीसदी, विप्रो 1.14 फीसदी, मारुति सुजुकी 1.05 फीसदी की गिरावट के साथ क्लोड हुआ है।

इसे भी पढ़े   प्रयागराज जिले में बड़ा हादसा हुआ,मकान का दूसरी मंजिल भरभरा कर गिरा,चार की मौत

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *