नूंह में हिंसा के बाद 3 जिलों में इंटरनेट सेवा बंद,कई जगह धारा-144,आज होगी दोनों गुटों की बैठक

नूंह में हिंसा के बाद 3 जिलों में इंटरनेट सेवा बंद,कई जगह धारा-144,आज होगी दोनों गुटों की बैठक
ख़बर को शेयर करे

हरियाणा। हरियाणा के नूंह में हिंसा के बाद तनाव के हालात हैं। राज्य सरकार ने स्थिति को देखते हुए 3 जिलों में इंटरनेट सेवा बंद करदी है। पलवल और फरीदाबाद में इंटरनेट 2 अगस्त तक बंद है। नूंह में इंटरनेट सेवाएं अस्थायी रूप से निलंबित कर दी गई हैं। दो गुटों के बीच हुई झड़प के बाद इलाके में भारी पुलिस बल तैनात है।

राज्य में किन जगहों पर धारा-144 लागू
गुरुग्राम और फरीदाबाद में शैक्षणिक संस्थान बंद

आज होगी दोनों गुटों की बैठक
प्रशासन ने नूंह, पलवल और सोहना में धारा-144 लागू की है। हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर और पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा समेत कई नेताओं ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए शांति बनाएं रखने की अपील की है। सीएम खट्टर ने कहा कि दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

आज होगी दोनों गुटों की बैठक
प्रशासन ने मेवात की सीमाएं सील कर दी है। इंटरनेट बंद है और हालात को सामान्य करने की कोशिशें लगातार जारी हैं। कल देर रात प्रशासन ने शांति कायम करने के लिए दोनों पक्षों के लोगों के साथ बैठक की और आज सुबह 11 बजे एक बार फिर दोनों पक्षों को अमन चैन के लिए साथ बिठाकर बात की जाएगी।

गुरुग्राम में शैक्षणिक संस्थान बंद
पुलिस ने लोगों से घरों में ही रहने और अफवाहों पर ध्यान ना देने की अपील की है। सोहना में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है और हालात पर प्रशासन की पैनी नजर है। हालात ना बिगड़े इसके लिए एहतियातन गुरुग्राम में भी धारा 144 लागू कर स्कूल, कॉलेज और कोचिंग सेंटर सहित सभी शैक्षणिक संस्थान मंगलवार को बंद रहेंगे। फरीदाबाद में भी आज स्कूल-कॉलेज को बंद रखने का फैसला लिया गया है।

इसे भी पढ़े   हल्द्वानी में 4400 घर बचाने की लड़ाई: दुआओं में रहेगा असर

कैसे हुआ विवाद?
दो गुटों के बीच हुई हिंसक झड़प में दो होमगार्ड जवान की मौत हो गई, जबकि 7 पुलिसवाले घायल हैं। 40 से ज्यादा गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया। बवाल की शुरुआत तब हुई जब मेवात में 31 जुलाई को शिव मंदिर के सामने से बृजमंडल यात्रा निकाली जा रही थी। तभी दो गुटों के बीच विवाद हो गया। इसके बाद नूंह जल उठा।

नूंह के कार्यवाहक SP नरेंद्र बिजारनिया ने बताया कि घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। नूंह में स्थिति नियंत्रण में है। जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि कुछ पुलिस के जवानों को भी चोटें आई हैं।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *