विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने पहुंचे अजय देवगन
वाराणसी | बॉलीवुड के सुपरस्टार अजय देवगन गुरुवार बनारस में दिखे। अजय देवगन यहां एक फिल्म की शूटिंग के लिए आए हैं। वाराणसी के चेतसिंह घाट पर अभिनेता स्पॉट हुए। अजय देवगन को देखते ही लोगों की भीड़ उमड़ आई। बताया जा रहा है कि अजय देवगन खुद के प्रोडक्शन में आने वाली फिल्म भोला के प्रचार के लिए वाराणसी पहुंचे हैं। प्रसार सहित निजी दौरे के लिए वाराणसी पहुंचे। अजय देवगन निजी विमान से लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बाबतपुर वाराणसी पहुंचे।
बता दें कि दृश्यम-2 फिल्म इन दिनों काफी हिट चल रही है। फिल्म सौ करोड़ रुपए की कमाई करने वाले क्लब में शामिल हो गई है। एक दिन पहले ही 3डी फिल्म भोला का टीजर रिलीज हुआ है।