महिला की मौत मामले में अल्लू अर्जुन को 14 दिन की जेल, नहीं मिली राहत
नई दिल्ली। साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की मुसीबत कम होने का नाम नहीं ले रही है। पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग में हुई महिला की मौत मामले में एक्टर को अब कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। मतलब ये कि एक्टर को 14 दिन जेल में गुजारने होंगे। 13 दिसंबर को उनके घर से पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी की थी। फिर अल्लू अर्जुन का मेडिकल करवाया गया और अब कोर्ट ने उन्हें पुलिस कस्टडी में भेज दिया है।
तेलंगाना हाईकोर्ट में अल्लू अर्जुन के मामले में सुनवाई हुई। जहां न्यायाधीश जुव्वडी श्रीदेवी ने ये फैसला सुनाया। साथ ही जस्टिस ने ये भी पूछा कि इस केस में अब तक कितने लोगों को अरेस्ट किया गया है। पुलिस की ओर से सरकारी वकील ने बताया कि दो दिन पहले 7 लोगों को अरेस्ट किया गया था। अब अल्लू अर्जुन को भी रिमांड में लिया गया है।
थिएटर मैनेजमेंट क्या बोला
वहीं दूसरी ओर भगदड़ मामले में थिएटर मैनेजमेंट का कहना है कि उन्होंने पुलिस को कार्यक्रम की दो दिन पहले सूचना दी थी। पुलिस ने इस मामले में कोई सख्त कदम नहीं उठाया। मालूम हो, पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग में भगदड़ मच गई थी। जिस घटना में 35 साल की महिला की मौत हो गई तो 9 साल का बेटा घायल हो गया।
बेडरूम से उठा ले गई पुलिस
अल्लू अर्जुन की ओर गिरफ्तारी के तरीके पर सवाल उठाए गए। एक्टर ने आरोप लगाया कि पुलिस उनके पर्सनल स्पेस में घुसी। बेडरूम से उन्हें उठा लिया। जबकि नाश्ता व कपड़े तक बदलने नहीं दिए।
14 दिन की न्यायिक हिरासत
अल्लू अर्जुन को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। एक्टर के अलावा उनकी सिक्योरिटी टीम और थिएटर मैनेजर के खिलाफ भी धारा 105 और 118 (1) के तहत चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन मे मुकदमा दर्ज हुआ था।