अंबुजा सीमेंट 2 फीसदी से ज्यादा मजबूत,अडानी के अधिकांश शेयरों ने खोई शुरुआती तेजी

अंबुजा सीमेंट 2 फीसदी से ज्यादा मजबूत,अडानी के अधिकांश शेयरों ने खोई शुरुआती तेजी
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजारकी जारी तेजी के बीच अडानी के शेयरों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। अडानी समूह ने सोमवार को कारोबार की शुरुआत तो अच्छी की,लेकिन बाद में ज्यादातर शेयरों ने शुरुआती तेजी खो दी।

शुरुआती कारोबार में अडानी समूह के 10 में से 9 शेयर मजबूती में थे। हालांकि जब कारोबार समाप्त हुआ तो अडानी समूह के 5 शेयर नुकसान में चले गए थे। समूह के 4 शेयर फायदे में थे,जबकि एक शेयर लगभग पुराने स्तर पर स्थिर था।

इनके भाव हुए मजबूत
सप्ताह के साथ-साथ महीने के पहले कारोबारी दिन अंबुजा सीमेंट सबसे ज्यादा फायदे में रहा। इसके भाव में 2.30 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई। वहीं अडानी ट्रांसमिशन,अडानी टोटल गैस और एसीसी सीमेंट के भाव में 0.50 फीसदी से ज्यादा की तेजी रही। फ्लैगशिप शेयर अडानी एंटरप्राइजेज लगभग पुराने भाव पर ही बंद हुआ।

इन शेयरों को हुआ नुकसान
वहीं दूसरी ओर अडानी विल्मर के शेयर करीब 1 फीसदी के नुकसान में रहे। अडानी ग्रीन,अडानी पोर्ट्स,अडानी पावर और एनडीटीवी के भाव में भी गिरावट दर्ज की गई।

पिछले महीने से नुकसान
इससे पहले पिछले सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवार को अडानी समूह के 10 में से 9 शेयरों के भाव नुकसान में रहे थे। पिछला महीना समूह के शेयरों के लिए नुकसान वाला रहा था। जून महीने के पहले 3 सप्ताह के दौरान लगभग हर रोज उन्हें नुकसान हुआ। सिर्फ आखिरी सप्ताह में जाकर कुछ सुधार देखने को मिला।

ऐसा रहा घरेलू बाजार
घरेलू बाजारकी बात करें तो दोनों प्रमुख सूचकांकों बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी दोनों ने आज फिर नया ऑल टाइम हाई बना दिया। पिछले सप्ताह से सेंसेक्स और निफ्टी लगातार नया ऑल टाइम हाई बनाए जा रहे हैं। कारोबार समाप्त होने के बाद सेंसेक्स करीब 500 अंक मजबूत होकर 65,200 अंक के पार निकल गया।

इसे भी पढ़े   F&O में न‍िवेश करने वालों के ल‍िए व‍ित्‍त मंत्री का अलर्ट,आने वाले समय में हो सकती है परेशानी

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *