बिहार में सियासी हलचल के बीच बोले CM नीतीश कुमार-2024 के चुनाव में एकजुट होगा विपक्ष
बिहार। बिहार में जेडीयू के एनडीए से अलग होने के बाद लगातार नीतीश कुमार को लगातार झटके लग रहे हैं। मणिपुर में भी जेडीयू के विधायकों ने नीतीश कुमार का साथ छोड़ दिया है और उनके छह में से पांच विधायक बीजेपी में शामिल हो गए। ऐसे में अब विधायकों को लेकर नीतीश कुमार का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि जब वह एनडीए से अलग हुए, तो मणिपुर के सभी छह विधायक आए और उनसे मिले,उन्हें आश्वासन दिया कि वे जेडीयू के साथ हैं।
नीतीश कुमार ने कहा कि हमें यह सोचने की जरूरत है कि क्या हो रहा है। विधायक पार्टियों से नाता क्यों तोड़ रहे हैं, जोकि संवैधानिक है. उन्होंने आगे कहा कि 2024 के चुनाव के लिए विपक्ष एकजुट होगा. दरअसल, बीजेपी के खिलाफ सीएम नीतीश का ‘दिल्ली मिशन’ विपक्ष के नेताओं को एकजुट करने के लिए ही है।
विपक्ष के नेताओं को एकजुट करने की योजना
दरअसल, इस वक्त बिहार की राजनीतिक चौसर में कई बिसातें बिछाई जा रही हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 5 सितंबर को तीन दिवसीय दौरे पर दिल्ली रवाना हो सकते हैं। माना जा रहा है कि वह इस दौरान कई बड़े नेताओं से मुलाकात करेंगे. इस दौरान दिल्ली में विपक्ष के नेताओं को एकजुट करने पर बातचीत होगी।
दिल्ली में जेडीयू बना सकती है मास्टर प्लान
सीएम नीतीश कुमार ने अपने बयान में भी साफ कर दिया है कि 2024 में होने वाले आम चुनाव के लिए अभी से तैयारियां जारी हैं। विपक्ष के नेताओं को एकजुट करने की पूरी कोशिश की जा रही है। बहरहाल,राजनीतिक गलियारों में ये चर्चाएं तेज हैं कि बीजेपी के खिलाफ विपक्ष को एकजुट करने का ये जेडीयू का मास्टर प्लान हो सकता है।