भीषण गर्मी और लू से हाहाकार के बीच स्वास्थ्य मंत्री ने बुलाई बैठक,प्रभावित राज्यों में भेजी जाएगी टीम

भीषण गर्मी और लू से हाहाकार के बीच स्वास्थ्य मंत्री ने बुलाई बैठक,प्रभावित राज्यों में भेजी जाएगी टीम
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली। देशभर के कई इलाकों में भीषण गर्मी के चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लू की चपेट में आने से कई लोगों की मौत की खबरें सामने आई हैं और कई अस्पतालों में भर्ती हैं। इसी बीच दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने इसे लेकर एक बैठक बुलाई। इस उच्च स्तरीय बैठक में सार्वजनिक स्वास्थ्य तैयारियों की समीक्षा की गई। स्वास्थ्य मंत्री मांडविया की बुलाई गई इस बैठक में तमाम बड़े अधिकारी मौजूद रहे।

इस बैठक को लेकर जो जानकारी सामने आई है, उसके मुताबिक इसमें नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ वीके पॉल, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के महानिदेशक डॉ राजीव बहल और भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अधिकारियों समेत तमाम अन्य एक्सपर्ट मौजूद थे।

स्वास्थ्य मंत्री ने दी जानकारी
हाई लेवल बैठक के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा,”वर्तमान समय में कई राज्यों से हीट वेव और हीट स्ट्रोक की खबर आ रही हैं। इसके लिए आज उच्चस्तरीय बैठक हुई है। जिस राज्य में हीट वेव चल रही है,उस राज्य को सहयोग करने के लिए भारत सरकार की ओर से IMD,आपदा प्रबंधन, स्वास्थ्य मंत्रालय के उच्च अधिकारियों की एक टीम जाएगी।”

लू के चलते देशभर में कई मौतें
भीषण गर्मी के चलते देशभर में कई लोगों की मौत की खबरें सामने आ रही हैं। बताया जा रहा है कि लोग पेट और सिर में दर्द की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंच रहे हैं। पिछले कुछ दिनों में उत्तर प्रदेश,बिहार और ओडिशा सहित देश के कई इलाकों से ‘लू’ के कारण लोगों की मौत की खबरें हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक लू से अब तक करीब 100 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कहा गया है कि सभी मौतें लू के चलते नहीं हुई हैं। लू से बिहार में सबसे ज्यादा लोगों की मौत हुई है। बताया गया है कि बिहार में 30 से ज्यादा लोगों की गर्मी के चलते मौत हुई।

इसे भी पढ़े   इस सीट से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं शिवपाल सिंह यादव

लू की चपेट में आने से मौतों की खबरें सामने आने के बाद मौसम विभाग की तरफ से अलर्ट भी जारी किया जा रहा है। अधिकारियों से स्थिति पर खास नजर रखने के लिए कहा गया है। साथ ही लोगों से भी अपील की जा रही है कि जरूरी नहीं होने पर वो घर से बाहर नहीं निकलें। भीषण गर्मी के चलते कई जगह स्कूलों की छुट्टियों को भी आगे बढ़ा दिया गया है।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *