सड़क किनारे खेल रहा था मासूम,अचानक कुत्ते ने कर दिया हमला,डरावनी घटना
नई दिल्ली। सड़क पर घूमने वाले कुत्ते कब अटैक कर दे किसी को पता नहीं होता है! तेलंगाना का एक सीसीटीवी फुटेज तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें छोटे से बच्चे पर एक आवारा कुत्ते को हमला करते देखा जा सकता है। यह वीडियो तेलंगाना में स्थित करीमनगर के सातवाहन यूनिवर्सिटी के सामने से गुजर रही सड़क का है। जहां हरिनंदन नाम का एक लड़का अपने एक दोस्त के साथ खेल रहा होता है, इतने में दौड़ता हुआ एक कुत्ता उसकी ओर बढ़ता है और अटैक कर देता है। यह वीडियो इंटरनेट यूजर्स को भी बेहद डरावना लगा रहा हैं।
18 महीने के बच्चे पर कुत्ते का अटैक
वीडियो में दो बच्चों को सड़क किनारे खेल रहे होते है, इतने में कुत्ते को भागते हुए आता देख एक बच्चा वहां से हट जाता है। लेकिन दूसरे बच्चे (हरिनंदन) को जब तक कुछ समझ आता, उतने में आवारा कुत्ता उस पर हमला कर उसे घायल कर देता है। यह देखकर वहां पर हरिनंदन के माता-पिता दौड़े आते हैं और उसे कुत्ते के हमले से बचाते है। इंटरनेट पर वीडियो शेयर करने वाले यूजर का दावा है कि इस घटना में 18 महीने का बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद उसे करीमनगर अस्पताल में भर्ती करवाया गया। सोशल मीडिया पर यूजर्स भी इस क्लिप पर चिंता जताते नजर आ रहे है।
X पर @TeluguScribe नाम के हैंडल ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा- सीसीटीवी फुटेज.. 18 महीने के बच्चे पर आवारा कुत्ते का हमला। करीमनगर – सातवाहन विश्वविद्यालय के पास सड़क पर हरिनंदन एक अन्य लड़के के साथ खेल रहा था.. लेकिन उसी समय एक आवारा कुत्ते ने हरिनंदन पर हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.तुरंत परिवार वालों की नजर पड़ी और करीमनगर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
लापरवाह परिवार वाले…
यूजर्स इस क्लिप पर जमकर रिएक्शन दे रहे है। एक यूजर ने लिखा- शिक्षित माता-पिता अपने बच्चों को सड़क पर खेलने की अनुमति नहीं देंगे। वहीं दूसरे यूजर ने सलाह देते हुए लिखा कि यह भी जांचें और सूचित करें कि कुत्ते के कान पर हल्का सा कट तो नहीं है। तीसरे यूजर ने बच्चे की हालत पर चिंता जताते हुए कमेंट कर लिखा- मेरा बेटा, अगर यह मेन रोज पर चला जाता तो? इसमें परिवारवालों की लापरवाही है। अब तक इस वीडियो को 14 हजार से अधिक व्यूज और सैकड़ों लाइक्स मिल चुके हैं।