अन्नपूर्णा मंदिर महंत ने मुख्यमंत्री से मुलाक़ात कर उन्हें कुंभाभिषेक का दिया प्रसाद
-कुंभाभिषेक का आयोजन पर हुई चर्चा
वाराणसी (जनवार्ता)। शहर के अन्नपूर्णा मंदिर में नौ दिवसीय अन्नपूर्णा माता का कुंभाभिषेक का आयोजन हुआ था। इस कार्यक्रम में शंकराचार्य ने अपने हाथों कुंभाभिषेक किए एवं शामिल रहें। जबकि आयोजन मे मुख्यमंत्री को भी आना था लेकिन वह नहीं आ पाए।
जिसको देखते हुए बुधवार को मंदिर महंत शंकरपुरी ने मुख्यमंत्री से मुलाक़ात की और नौ दिनी कुंभाभिषेक कार्यक्रम पर भी चर्चा हुई। उसके बाद मुख्यमंत्री को रजत कलश भेट कर माँ का प्रसाद एवं चुनरी दिया गया।
इस अवसर पर दक्षिणी विधयाक डॉ नीलकंठ तिवारी, समाज सेवी प्रदीप श्रीवास्तव, धीरेन्द्र सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहें।