विराट कोहली संग पीएम मोदी के गुरु के आश्रम पहुंचीं अनुष्का

विराट कोहली संग पीएम मोदी के गुरु के आश्रम पहुंचीं अनुष्का
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली | बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और टीम इंडिया के क्रिकेटर विराट कोहली की जोड़ी इंडस्ट्री के पावर कपल की लिस्ट में गिने जाते हैं। दोनों ही स्टार्स के फैंस बेहद प्यार करते हैं। एक बार फिर अनुष्का और विराट अध्यात्म की शरण में पहुंचे हैं। दोनों सोमवार को ऋषिकेश पहुंचे और यहां शीशम झाड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुरु स्वामी दयानंद सरस्वती के आश्रम गए। इस दौरान की तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
मां पत्नी संग पहुंचे पीएम मोदी के गुरु के दर्शन करने
सोमवार को विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ऋषिकेश पहुंचे हैं। इस दौरान विराट की मां भी उनके साथ थीं। रिपोर्ट की मानें तो आज यानी मंगलवार को भी ऋषिकेश में रुकेगें। सभी ने शीशम झाड़ी में पहुंचकर ब्रह्मलीन दयानंद सरस्वती की समाधि के दर्शन किए। बता दें कि स्वामी दयानंद सरस्वती प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी गुरु हैं। इस दौरान विराट कोहली ने समाधि स्थल पर 20 मिनट का ध्यान भी लगाया।

सुपरस्टार रजनीकांत भी आ चुके हैं दर्शन के लिए
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अनुष्का शर्मा, विराट कोहली ही नहीं बल्कि साउथ सुपरस्टार रजनीकांत भी स्वामी दयानंद के दर्शन के लिए उनकी समाधि स्थल पर आ चुके हैं। उनके अलावा कई अभिनेता और राजनीति से जुड़े लोग भी समाधि स्थल के दर्शन के लिए आ चुके हैं। बता दें कि पीएम मोदी साल 2015 में ऋषिकेश गए थे। इसी के बाद से ही ये आश्रम लोगों के बीच काफी चर्चा में आ गया है।

मां गंगा का लिया आशीर्वाद

इसे भी पढ़े   स्कूटी से नाले में जा गिरी 'पापा की परियां',हाल हुआ बेहाल

रिपोर्ट की मानें तो विराट कोहली और अनुष्का शर्मा गंगा घाट पर पहुंचे और पंडितों के साथ गंगा आरती मां गंगा का आशीर्वाद भी लिया। इसके बाद उन्होंने आश्रम का सादा भोजन किया और फिर पूरे परिवार के साथ एक रिजॉर्ट में पहुंचे। रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार को ऋषिकेश में रहने के दौरान वे आश्रम में होने वाले हवन-यज्ञ में भाग लेंगे। इसके बाद उनकी ओर से भंडारे का आयोजन करवाकर लोगों को प्रसाद बांटा जाएगा


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *