गहरी खाई में गिरी सेना की गाड़ी,2 सैनिकों की मौत…बड़ा हादसा
जम्मू-कश्मीर। जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में शनिवार को वुलर व्यूपॉइंट के पास सेना का एक वाहन सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर गया। इस हादसे में दो सैनिकों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। दुर्घटना के बाद घायल सैनिकों को बांदीपोरा के जिला अस्पताल लाया गया। ताजा जानकारी के मुताबिक जिला अस्पताल बांदीपोरा के चिकित्सा अधीक्षक डॉ मसरत इकबाल वानी ने बताया कि,’5 घायलों को यहां लाया गया था, जिनमें से 2 को मृत लाया गया, 3 घायलों की हालत गंभीर थी, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए श्रीनगर रेफर कर कि गया है।’
एक हफ्ते बाद दूसरा ऐसा हादसा
इकबाल ने कहा कि गंभीर रूप से घायल तीन सैनिकों को होश में लाया गया और फिर उन्हें श्रीनगर रेफर कर दिया गया। दुर्घटना के बारे में और जानकारी का इंतजार है। यह घटना मंगलवार शाम को पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास सड़क से फिसलने के बाद 5 सैनिकों की मौत और चालक सहित पांच अन्य के गंभीर रूप से घायल होने के ठीक एक सप्ताह बाद हुई है।
जो गाड़ी हादसे का शिकार हुई वो छह वाहनों के काफिले का हिस्सा थी। दुर्घटना के समय वो गाड़ी पुंछ के पास सड़क से उतरकर एक नाले में गिर गई। शुरुआती जांच में फिलहाल इसे आतंकवादी घटना नहीं माना जा रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि पिछले एक महीने से कश्मीर घाटी में लगातार शीत लहर की स्थिति बनी हुई है, शनिवार सुबह भी कश्मीर के कुछ हिस्सों में कोहरे की मोटी परत छाई रही। मौसम विभाग (IMD) अधिकारियों ने कहा कि घाटी के मध्य और ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी की संभावना है। इसके अतिरिक्त, मौसम विभाग ने शनिवार के लिए ‘येलो’ अलर्ट और भारी बर्फबारी की चेतावनी के साथ रविवार के लिए ‘ऑरेंज’ अलर्ट भी जारी किया गया है।
रविवार को भी जीरो विजिबिलिटी के आसार
मौसम विभाग की चेतावनी के हिसाब से जबतक बेहद जरूरी काम न हो घर से बाहर न निकलने की एडवायजरी जारी की गई है। खासतौर पर रविवार को सड़क और हवाई सेवाएं बाधित हो सकती हैं। आईएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले चौबीस घंटे लोगों को एक्स्ट्रा सावधानी बरतने और प्रतिकूल मौसमी स्थितियों के बीच अनावश्यक यात्रा से बचने को कहा है।