गर्मियां शुरू होते ही 4 एयर कंडीशनर्स पर मिलने लगा डिस्काउंट,हजारों में होगी बचत

गर्मियां शुरू होते ही 4 एयर कंडीशनर्स पर मिलने लगा डिस्काउंट,हजारों में होगी बचत
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली। गर्मियों के मौसम की आहट हो चुकी है, ऐसे में एयर कंडीशनर्स की खरीदारी बढ़ने से पहले फ्लिपकार्ट ने चुनिंदा मॉडल्स पर डिस्काउंट की पेशकश कर दी है। अगर आप भी इस सीजन अपने घर में एयर कंडीशनर लगवाना चाहते हैं तो हम आपके लिए कुछ ऐसे ऑप्शंस लेकर आए हैं जिनपर सबसे ज्यादा डिस्काउंट दिया जा रहा है।

Lloyd के इस एयर कंडीशनर पर डिस्काउंट की पेशकश की जा रही है। इसे आप फ्लिपकार्ट से कम कीमत में खरीद सकते हैं। एयर कंडीशनर को 26,990 रुपये में लिस्ट किया गया है, जबकि इसकी असल कीमत 47,990 रुपये है। वहीं बात की जाए डिस्काउंट की तो ये 43 परसेंट का है। इस एयर कंडीशनर की क्षमता 0।8 Ton की है और इसे 3 Star BEE रेटिंग 2023 भी मिली हुई है जिससे ये 15 परसेंट बिजली की बचत कर सकता है।

Voltas के इस एयर कंडीशनर को 29,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। इस एयर कंडीशनर की असल कीमत 56,990 रुपये है। हालांकि इस पर 47 परसेंट का डिस्काउंट फ्लिपकार्ट की तरफ से दिया जा रहा है जिसके बाद इसे कम कीमत में खरीदा जा सकता है। इस एयर कंडीशनर की क्षमता 1 Ton की है और इसे 3 Star BEE रेटिंग 2023 भी मिली हुई है जिससे ये 15 परसेंट बिजली की बचत कर सकता है। एयर कंडीशनर को Auto Restart फीचर के साथ ऑफर किया जा रहा है।

LG के इस एयर कंडीशनर को 34,990 रुपये में लिस्ट किया गया है। इस एयर कंडीशनर की असल कीमत 67,990 रुपये है। हालांकि इस पर 48 परसेंट का डिस्काउंट फ्लिपकार्ट की तरफ से दिया जा रहा है जिसके बाद इसे कम कीमत में खरीदा जा सकता है। इस एयर कंडीशनर की क्षमता 1 Ton की है और इसे 3 Star BEE रेटिंग 2024 भी मिली हुई है जिससे ये 15 परसेंट बिजली की बचत कर सकता है। कंडीशनर को Auto Restart फीचर और स्लीप मोड के साथ ऑफर किया जा रहा है।

इसे भी पढ़े   सालभर पड़ने वाली है केतु की नकारात्मक दृष्टि, बचने के लिए करें ये आसान उपाय

Blue Star के इस एयर कंडीशनर की क्षमता 0।8 Ton की है। इस एयर कंडीशनर को ग्राहक 27,990 रुपये के लिस्टेड प्राइज पर खरीद सकते हैं। हालांकि इसकी असल कीमत की बात की जाए तो ये 42,500 रुपये है। इस एयर कंडीशनर पर ग्राहकों को 34 परसेंट का डिस्काउंट फ्लिपकार्ट की तरफ से दिया जा रहा है। इसे 3 Star BEE रेटिंग 2023 भी मिली हुई है जिससे ये 15 परसेंट बिजली की बचत कर सकता है। कंडीशनर को Auto Restart फीचर के साथ ऑफर किया जा रहा है।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *