व्यापारियों से मांगा नाम पता और फिर कर दिया चालान,आलाधिकारियों से करेंगे मुलाकात
वाराणसी (जनवार्ता)। शहर में एक अलग ही ड्रामा चल रहा है। जहां एक ओर जाम से मुक्ति दिलाने के लिए लगातार शोध जारी है तो वहीं दूसरी ओर पुलिस भी अपना टारगेट करने में ताबड़तोड़ लगी हुई है। ऐसा ही मामला चौक थाना क्षेत्र के कर्णघंटा व्यापार मण्डल के बाजारों का देखा गया। जहाँ थाने का एक सिपाही बाजार में पहुँचा और व्यापारियों से नाम पता पूछने लगा। जब व्यापारियों ने विरोध किया तो उसने कहा कि साहब ने ही आप लोगों का नाम पता एवं मोबाइल नंबर मांगा हैं। उसके बाद सभी व्यपारियों ने भरोसा करते हुए नाम पता और मोबाइल नंबर दे दिया। पुलिस ने सोमवार को समस्त व्यपारियों का चालान काट कर उन्हें रसीद दे दिया। इस मामले पर जनवार्ता की टीम ने कर्णघंटा व्यापार मंडल अध्यक्ष विश्वनाथ दुबे से पक्ष जानने के लिए संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि व्यापारी प्रशासन का भरपूर सहयोग करता है। उसके बाद भी पांच दिन पहले एक सिपाही आया और चौक वार्ड के व्यापारियों का नाम पता पूछते हुए लिख कर चला गया। जब मैंने स्थानीय पुलिस से अवगत कराया तो उन्होंने कहा कि कोई ऐसी बात नही है। उसके बाद मैं शादी की तैयारियों में बिजी हो गया। शहर में यह पुलिस का नया ड्रामा है या धोखाधड़ी है। बिना कुछ बोले, बिना कुछ नोटिस दिए और बिना कुछ बताएं ही पांच-पांच सौ रुपये का चालान की रसीद भेजी गई है। इसको लेकर व्यापार मंडल आलाधिकारियों तक अपनी बातों को उनके सामने रखेगा। अगर बात नहीं बनी तो सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन होगा। जिसका जिम्मेदार स्थानीय पुलिस होगी। इस मामले पर एसीपी दशाश्वमेध का कहना है कि सड़क पर अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई करते हुए चालान काटा गया है।