मुंबई में बालकनी ढही,1 की मौत,3 घायल
मुंबई। ग्रांट रोड वेस्ट के स्लीटर रोड पर सुबह करीब 11 बजे म्हाडा द्वारा संचालित ग्राउंड-प्लस-फोर बिल्डिंग का एक हिस्सा ढहने से कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए। म्हाडा ने पहले रुबिनिसा मंज़िल को नोटिस जारी किया था। रिपोर्ट के अनुसार, दूसरी और तीसरी मंजिल पर बालकनी और स्लैब के कुछ हिस्से आंशिक रूप से ढह गए, जबकि कुछ हिस्से अनिश्चित रूप से लटके हुए हैं।