IPL 2022 के फाइनल से पहले ‘बागी’ हुआ ये खिलाड़ी,छोड़ा इस टीम का साथ
नई दिल्ली। बंगाल के सीनियर विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा ने रणजी ट्रॉफी के नॉकआउट में खेलने से इंकार कर दिया है। उन्होंने कहा है कि वह आगामी रणजी ट्रॉफी के नॉकआउट गेम्स में टीम का हिस्सा नहीं होंगे। साहा के नहीं खेलने की पुष्टि सीएबी ( Cricket Association of Bengal) के अध्यक्ष अविषेक डालमिया ने की है।
आपको यहां बताना जरूरी है कि साहा और बंगाल क्रिकेट के संबंध हाल के कुछ दिनों में अच्छे नहीं रहे हैं. साहा ने 2007 में बंगाल के लिए रणजी में डेब्यू किया था। वह राज्य के लिए 122 प्रथम श्रेणी और 102 लिस्ट ए गेम खेल चुके हैं,जिसमें उन्होंने 6423 और 2762 रन बनाए हैं।
इंडिया टुडे के मुताबिक,अविषेक डालमिया ने कहा कि सीएबी चाहता था कि साहा इस महत्वपूर्ण मोड़ पर बंगाल के लिए खेलें। खासकर जब से बंगाल ग्रुप स्टेज के अंत में देश में शीर्ष क्रम की टीम बनने के बाद नॉकआउट चरण में रणजी ट्रॉफी के लिए लड़ रही होगी।