स्टारकिड होना जाह्नवी कपूर के लिए नहीं था आसान,स्कूल में एक्ट्रेस के साथ हुई थी शर्मनाक हरकत
नई दिल्ली। साल 2018 में फिल्म ‘धड़क’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाली जाह्नवी कपूर ने अपनी बेहतरीन एक्टिंग से लोगों का जीत लिया है। फिल्मों के साथ-साथ जाह्नवी अपने लुक्स को लेकर भी खूब चर्चा में बनी रहती है। वहीं हमेशा लाइमलाइट में रहने वाली जाह्नवी कपूर ने खुद को लेकर एक शॉकिंग खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि एक स्टारकिड होना उनके लिए आसान नहीं था।
जाह्नवी कपूर ने किया शॉकिंग खुलासा
हाल ही में न्यूज लॉन्ड्री के एक इंटरव्यू के दौरान जाह्नवी ने कहा कि ‘हमेशा से कैमरा और मीडिया मेरे आसपास रहे हैं। स्कूल में भी बिना बताए वहां के बच्चे मेरी और मेरी छोटी बहन खुशी कपूर की तस्वीरें खींच लिया करते थे। इतना ही नहीं, एक बार तो मेरी तस्वीरों को फोटोशॉप करके न्यूड फोटो पर लगा दिया गया था। फिर इन फोटोज को पूरे स्कूल में सर्कुलेट कर दिया गया था।’ एक्ट्रेस ने बताया कि इस शर्मनाक हरकत के बाद उनके सारे दोस्त उन्हें गंदी नजर से देखने लगे थे।
जाह्नवी का नाम बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में शुमार है
वहीं जाह्नवी कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में वह वरुण धवन के साथ फिल्म ‘बवाल’ में नजर आई हैं। फिल्म में उनके अभिनय की जमकर तारीफ हुई। इसके अलावा एक्ट्रेस ने ‘मिली’, ‘गुडलक जेरी’, ‘गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल’ जैसी फिल्मों के जरिए अपने अभिनय का लोहा मनवाया चुकी हैं। वहीं आज की तारीख में उनका नाम बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में शुमार है।
उन्होंने काफी कम समय में एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं। वहीं अपनी फिल्मों के लिए वह जीतोड़ मेहनत करने से पीछे नहीं रहतीं। वहीं सोशल मीडिया पर अपने बोल्ड और ग्लैमरस अंदाज से जाह्नवी कपूर ने आए दिन सबसे होश उड़ा दिए हैं। इंस्टाग्राम पर उनकी तस्वीरें आग लगाती रहती हैं।