भूमि पेडनेकर ने OTT प्लेटफॉर्म को सराहा,बोलीं:मेरे लिए तो ‘हरा-भरा’
नई दिल्ली। भूमि पेडनेकर मंझी हुई कलाकार के तौर पर पहचानी जाती हैं। पहली फिल्म ‘दम लगा के हईशा’ से लेकर हालिया रिलीज ‘भीड़’ में उनकी एक्टिंग को खूब सराहा गया है। वह खुश हैं और मानती हैं कि unconventional फिल्में कर उन्हें अच्छा लगता है। वह ओटीटी को आज के दौर में सही प्लेटफॉर्म मानती हैं।
भूमि कहती हैं कि फिल्म का प्रकार कुछ भी हो लेकिन उन्हें मतलब सिर्फ अच्छे किरदार से है। वह ऐसी भूमिका चाहती हैं जिसमें खुद को साबित कर सकें। वह मानती हैं कि वह आज जहां भी हैं वहां उन Choices की वजह से हैं। उसका ही फल पा रही हैं।
‘हमारा सिनेमा बदल रहा है’
“जब से ओटीटी आया है एक पैरेलल दुनिया बदल गई है। जो दूसरे दूसरे प्लेटफॉर्म पर देखा जाता है। मेरे जैसे कलाकारों के लिए अच्छा समय है। कुछ अलग करने को मिल रहा है, नया करने को मिल रहा है। यंग कलाकारों के लिए अच्छा है। “
6 दिन में उतरी सोन चिरैया
सोन चिरैया धरती से जुड़ी फिल्म थी लेकिन वो सफलता नहीं मिली जिसकी अपेक्षा की थी। 6 दिन भी थियेटर पर नहीं टिकी। तुरंत नीचे उतर गई सोन चिरैया लेकिन उसमें जो किया उसके लिए सम्मान भी खूब पाए।
सपना पूरा किया लेकिन..
भूमि पेडनेकर खुश हैं कि उनके काम को एप्रिशेएट किया जा रहा है। वह कहती हैं कि ‘हां मैं एक किरदार जरूर करना चाहती हूं और वो है स्मिता पाटिल का मिर्च मसाला में निभाया किरदार। वो मेरी पसंदीदा कलाकार थीं। मेरा सपना है कि मैं जाऊं तो अच्छी फिल्में छोड़ कर जाऊं, अच्छी कहानियां छोड़ कर जाऊं’।
भूमि की 2023 में 4 फिल्में रिलीज हो रही हैं। 5 मई को नवाजुद्दीन सिद्दकी के साथ ‘अफवाह’ उनमें से एक है। एक बार फिर से अनुभव सिन्हा सामाजिक-राजनीतिक पृष्ठभूमि पर फिल्म लेकर आए हैं। फिल्म की कहानी एक युवा नेता, उसकी मंगेतर और एक सामाजिक कार्यकर्ता के इर्द-गिर्द घूमती है। इससे पहले खिलाड़ी अक्षय कुमार के साथ लीड रोल में वो ‘रक्षाबंधन’ में नजर आई थीं।