अशोक गहलोत और सचिन पायलट की मौजूदगी में कांग्रेस की बड़ी बैठक,क्या बोले मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी?
नई दिल्ली। इस साल के आखिर में होने वाले राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने गुरुवार (6 जुलाई) को बैठक की। इस मीटिंग में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे,पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी,मु्ख्यमंत्री अशोक गहलोत,कांग्रेस नेता सचिन पायलट,कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और पार्टी के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर रंधावा,सहित कई नेता शामिल हुए।
पायलट ने मीटिंग के दौरान कहा कि हम सबका एक ही गुट है वो राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे गुट है। वहीं शीर्ष नेताओं ने गहलोत सरकार की तारीफ की,लेकिन दलित उत्पीड़न के मामलों में कड़ी कार्रवाई करने को भी कहा। प्रदेश कांग्रेस के सभी नेताओं ने कहा कि आलाकमान जो भी फैसला करें वो मंजूर होगा।
राहुल गांधी ने क्या दावा किया?
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि खरगे के नेतृत्व में राजस्थान कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक की। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस राजस्थान में एक बार फिर सरकार बनाएगी और जनता के बेहतर भविष्य के लिए कार्य करती रहेगी।
सचिन पायलट ने क्या मांग की थी?
इस बैठक को सीएम अशोक गहलोत और पूर्व उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच के विवाद को सुलझाने के प्रयास के तौर पर भी देखा जा रहा है क्योंकि पायलट ने अपनी ‘जन संघर्ष यात्रा’ के दौरान प्रदेश सरकार के समक्ष तीन मांग रखी थीं।
इनमें राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) का पुनर्गठन,सरकारी परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक से प्रभावित युवाओं को मुआवजा और पिछली वसुंधरा राजे सरकार पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप की उच्च स्तरीय जांच शामिल थी।
पहले भी हुई बैठक
गहलोत और पायलट के बीच विवाद सुलझाने को लेकर कांग्रेस नेतृत्व दोनों नेताओं के साथ कई बाऱ बैठक कर चुका है। हाल ही में खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की मैराथन मीटिंग के बाद कांग्रेस ने कहा था कि दोनों नेता आगामी विधानसभा चुनाव एकजुट होकर लड़ने पर सहमत हैं। उनके बीच के मुद्दों का समाधान आलाकमान करेगा।