ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत
जौनपुर। चंदवक थाना क्षेत्र के बजरंग नगर पुलिस चौकी के निकट ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौके पर मौत हो गई। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने वाराणसी आजमगढ़ रोड पर चक्का जाम कर दिया लेकिन थानाध्यक्ष के समझाने पर कुछ ही देर में जाम समाप्त हो गया। दुर्घटना गुरुवार रात्रि लगभग 8 बजे की है। इसी थाना क्षेत्र के ग्राम कनौरा निवासी छोटू राम गौतम का 26 वर्षीय पुत्र प्रशांत कुमार गौतम अपनी बाइक से कहीं जा रहा था कि ट्रक की चपेट में आ गया। ट्रक की चपेट में आते ही मौके पर ही उसकी मौत हो गई। जैसे ही दुर्घटना घटित हुई स्थानीय लोगों ने चक्का जाम कर दिया जिससे वाहनों की लंबी कतार लग गई। घटना की जानकारी होते ही थानाध्यक्ष चंदवक बृजेश कुमार गुप्ता सहयोगी जवानों के साथ मौके पर पहुंचे और सड़क जाम कर रहें लोगों को समझा बूझकर जाम समाप्त कराया। पुलिस ने मृतक की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।