Tuesday, May 30, 2023
spot_img
Homeराज्य की खबरेंपिकअप की टक्कर से बाइक सवार पिता-पुत्र की मौत

पिकअप की टक्कर से बाइक सवार पिता-पुत्र की मौत

गाजीपुर। रेवतीपुर थाना क्षेत्र के बनपुरा में शुक्रवार की देर रात तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार पिता पुत्र को टक्कर मार दी। हादसे में पुत्र की घटनास्थल तो पिता ने अस्पताल जाते समय दम तोड़ दिया। हादसे में दो मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने दोनों के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

शुक्रवार की रात 12 बजे रेवतीपुर के देवनारायण पट्टी निवासी रविंद्र पांडे (80) अपने पुत्र मुन्ना पांडे (55) के साथ बाइक से गाजीपुर की ओर जा रहे थे। नगदिलपुर रोड पर बनपुरा के पास पीछे से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक में टक्कर मारी दी। जिसके बाद उछलकर दोंनों सड़क पर गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के कुछ देर बाद पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस घायलों को ग्रामीणों की मदद से अस्पताल लाई, जहां जहां मुन्ना पांडे को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, वही पिता को रेफर कर दिया। रविंद्र पांडे ने वाराणसी जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। पिता और पुत्र की मौत की घटना के बाद परिवार में कोहराम तो गांव गमगीन है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव कब्जे में ले लिए हैं, शव का पंचनामा भरा जा रहा है।

इसे भी पढ़े   ओमिक्रॉन के सबसे खतरनाक वायरस से संक्रमित मिले पांच भारतीय
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img