10 बीघा जमीन,दो परिवारों के बीच खूनी संघर्ष… और एक मौत का बदला लेने के लिए 30 मिनट में बिछा दी लाशें

10 बीघा जमीन,दो परिवारों के बीच खूनी संघर्ष… और एक मौत का बदला लेने के लिए 30 मिनट में बिछा दी लाशें
ख़बर को शेयर करे

देवरिया। उत्तर प्रदेश के देवरिया में हुए नृशंस हत्याकांड ने पूरे प्रदेश को हिलाकर रख दिया है। रुद्रपुर जिले के फतेहपुर गांव में पूर्व जिला पंचायत सदस्य की हत्या के बाद एक ही परिवार के 5 लोगों को बेरहमी के साथ मौत के घाट उतार दिया गया। 10 बीघा जमीन पर सालों पुराने विवाद ने ऐसी आग सुलगाई कि एक परिवार के 5 सदस्य समेत 6 लोग मौत के घाट उतार दिए गए। हत्या ने पूरे इलाके को सन्‍न कर दिया। महज 30 मिनट में देवरिया के एक गांव में खूनी खेल हो गया।

देवरिया में नृशंस हत्याकांड से दहला उत्तर प्रदेश
एक ही परिवार के 5 लोगों सहित 6 लोगों की हत्या

30 मिनट में खत्म हो गया सारा खेल
बता दें, इस पूरे मामले में एक व्यक्ति की पहले ही हत्या हो गई थी। इसका बदला लेने के लिए एक ही परिवार के 5 लोगों को बेरहमी से मौत की आगोश में सुला दिया गया। दरअसल, जो सत्यप्रकाश दुबे हैं उनके भाई ज्ञानप्रकाश दुबे के हिस्से की जमीन उन्होंने दूसरे पक्ष को लिख दी थी, इसके लेकर विवाद था। विवाद यहां से शुरू हुआ और कोर्ट तक पहुंचा। बावजूद इसके विवाद कम नहीं हुआ।

महज 30 मिनट में मच गया मौत का तांडव
हाल ही में दोनों पक्षों के बीच एक बार फिर से विवाद बढ़ा। विवाद के कुछ समय बाद प्रेमचंद की लाश मिली, और फिर देखते ही देखते मच गया मौत का तांडव। प्रेमचंद की मौत से उसके परिजनों में काफी गुस्सा था। गुस्से से आगबबूला प्रेमचंद्र के 20 से 25 परिजन हाथों में लाठी-डंडा, धारदार हथियार और बंदूक आदि लेकर सत्यप्रकाश के घर पर हमला बोल दिया।

इसे भी पढ़े   1 जनवरी से खत्‍म हो जाएगा टाटा की इस कंपनी का वजूद,इन 3 के मर्जर का भी चल…

नरसंहार वाली जगह पर खून ही खून…
हमलवारों ने बहुत ही बेदर्दी के साथ परिवार का खात्मा कर दिया। पहले पति-पत्नी उनकी दो बेटियों और एक बेटे का गला काटा, गोली मारी फिर ईंट से सिर को कुचल दिया। इंसानी रुपी इन जानवरों को छोटी सी बच्ची पर भी तरस नहीं आई, जो 8 साल की थी। उसके ऊपर भी हमला किया, उसका गला काटा और फिर उसे मरा हुआ सोचकर छोड़ दिया, जो आईसीयू में गंभीर स्थिति में भर्ती है। इसके बाद उस घर में हर तरफ खून ही खून और लाशें नजर आ रही थी।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *