नए साल के जश्न के लिए वाराणस में होटल और क्रूज बुक

नए साल के जश्न के लिए वाराणस में होटल और क्रूज बुक
ख़बर को शेयर करे

वाराणसी | नए साल पर काशी में एक तरफ धमाल होगा तो दूसरी तरफ बाबा दरबार में भक्तों की लंबी कतार लगेगी। इसकी तैयारियों में पुलिस, प्रशासन के साथ ही मंदिर प्रबंधन जुटा है। मंदिर प्रबंधन का अनुमान है कि नए साल के पहले दिन ही पांच लाख से ज्यादा श्रद्धालु बाबा के धाम में हाजिरी लगाएंगे। पिछले साल एक जनवरी को करीब पांच लाख श्रद्धालु आए थे। इस बार ये रिकार्ड टूट सकता है। बनारस के विकास व श्री काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के साथ ही पर्यटकों का रुझान बढ़ा है।

अलग-अलग शहरों से पर्यटक वाराणसी आकर छुट्टी मनाना चाह रहे हैं। इसके लिए होटलों की बुकिंग भी कर ली है। गलियों, घाट और गंगा पार रेती पर भी नए साल जश्न की तैयारियां तेजी से चल रही हैं।  हर कोई बीते साल की विदाई और नए साल के आगाज को यादगार बनाने में जुटा है। कोई डीजे की धुन पर थिरकते हुए 2023 में कदम रखने को बेताब है तो कोई गीत-गजलों की महफिल का हिस्सा बनने को आतुर है। 

टूरिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष राहुल मेहता ने बताया कि इस बार चार हजार रुपये से टेबल की बुकिंग शुरू हो रही है। नव वर्ष जैसे ही नजदीक आएगा, इसमें और बढ़ोतरी संभव है।  टूरिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन  के कोषाध्यक्ष संतोष सिंह के मुताबिक, बनारस आ रहे पर्यटक टूर ऑपरेटरों की भी मदद ले रहे हैं। इससे पर्यटन उद्योग को बढ़ावा मिलेगा। अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार की संभावना बढ़ेगी।

श्री काशी विश्वनाथ धाम, मान महल संग्रहालय, सारनाथ संग्रहालय, धमेख स्तूप, मारकंडेय महादेव धाम, नमो घाट, पं. दीनदयाल स्मृति संकुल, सारनाथ का लाइट एंड साउंड शो, गंगा आरती, कालभैरव मंदिर व संकटमोचन मंदिर के साथ ही घाटों पर होने वाले अन्य आयोजनों में नववर्ष पर भीड़ ज्यादा होगी। गंगा पार रेती पर भी श्रद्धालु नववर्ष का जश्न मनाएंगे। 

इसे भी पढ़े   किफायती कीमत में आती हैं सनरूफ वाली ये कारें, SUV से लेकर लेटेस्ट लॉन्च गाड़ियां शामिल

वाराणसी अाने वाले पर्यटक अब क्रूज से सैर को प्राथमिकता दे रहे हैं। अगले साल जनवरी माह तक की क्रूज की बुकिंग अभी से ही फुल हो गई है। क्रूज संचालन से जुड़े विकास मालवीय का कहना है कि टिकटों की ऑनलाइन बिक्री हो रही है। काशी आने से पहले ही पर्यटक क्रूज से सैर करने के लिए टिकट बुक करा रहे हैं। बनारस में चार क्रूज हैं। इनमें से दो चार्टर क्रूज हैं।

शिव की नगरी काशी में नए साल के जश्न की तैयारियां चल रही हैं। मंदिरों में जहां दर्शन-पूजन के लिए विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं, वहीं गंगा पार रेती पर भी जश्न मनाने वालों ने तैयारियां कर रखी हैं। 

अस्सी से लेकर दशाश्वमेध घाट के बीच ऊंट और घोड़े की सवारी के साथ ही लोग व्यंजनों का लुत्फ उठाएंगे। शहर के पर्यटक स्थल और होटलों में डीजे पर डांस का आयोजन कराया जाएगा। बच्चों के लिए मनोरंजक खेलों का इंतजाम होगा। शहर की सोसायटी में नए साल को लेकर न्यू ईयर सेलिब्रेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। 


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *