कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच कोर्ट में पेश हुए ब्रजेश सिंह

कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच कोर्ट में पेश हुए ब्रजेश सिंह
ख़बर को शेयर करे

गाजीपुर | अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम /एमपी/एमएलए  कोर्ट रामसुधार सिंह की अदालत में मुहम्मदाबाद के 21 वर्ष पुराने बहुचर्चित उसरी चट्टी हत्याकांड मामले के आरोपित ब्रजेश सिंह मंगलवार को भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पेश हुए। अभियोजन की तरफ से गवाह रमेश राम की गवाही पहले ही दर्ज कराई जा चुकी है। पिछली पेशी में दूसरे आरोपित त्रिभुवन सिंह भी पेश हुए थे। रमेश राम की गवाही पर ही आज कोर्ट में जिरह हो रही है। 

15 जुलाई 2001 को मुख्तार अंसारी अपने निर्वाचन क्षेत्र मऊ जा रहे थे। इसी बीच करीब 12:30 बजे दिन में उसरी चट्टी पर उनके काफिके पर पहले से तैयार हमलावरों ने स्वचालित हथियारों से फायरिंग शुरू कर दिया।  जिसमे मुख्तार अंसारी के सरकारी गनर  रामचंदर उर्फ प्रदीप की मौके पर मौत हो गई थी। वहीं घायल रुस्तम उर्फ बाबू की ईलाज के दौरान मौत हो गई। हमलावरो में से भी एक की मौत हो गई थी।

मुख्तार अंसारी के साथ चलने वाले हमराहियों को भी चोट आई थी। मामले में मुख्तार अंसारी ने बृजेश सिंह व त्रिभुवन सिंह को नामजद करते अन्य 15 अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था। विवेचना उपरांत पुलिस ने चार लोगों के विरुद्ध आरोप पत्र प्रेषित किया। जिसमें से दो आरोपित की  विचारण  के दौरान मौत हो गई।


ख़बर को शेयर करे
इसे भी पढ़े   Congress ने भगवान राम से की Rahul की तुलना;भड़की BJP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *