बाजार में शानदार तेजी, Axis Bank के शेयर करीब 10 फीसदी चढ़े
नई दिल्ली। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर मार्केट तेजी के साथ क्लोज हुआ है। आज दिवाली से पहले सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए हैं। आज सेंसेक्स 104.25 अंक यानी 0.18 फीसदी की तेजी के साथ 59,307.15 के लेवल पर क्लोज हुआ है। इसके अलावा निफ्टी इंडेक्स 12.35 अंक यानी 0.07 फीसदी की बढ़त के साथ 17,576.30 के लेवल पर क्लोज हुआ है।
एक्सिस बैंक में रही रैली
सेंसेक्स के टॉप-30 शेयर्स की लिस्ट में से 12 स्टॉक हरे निशान में क्लोज हुए हैं। आज एक्सिस बैंक 9.42 फीसदी की तेजी के साथ टॉप गेनर रहा है। इसके साथ ही ICICI Bank, Kotak Bank, HUL,नेस्ले इंडिया, टाइटन, एसबीआई,अल्ट्रा केमिकल, एचसीएल टेक, एमएंडएम, भारती एयरटेल और विप्रो के शेयर्स भी तेजी के साथ बंद हुए हैं।
किन कंपनियों के शेयर लाल निशान में बंद हुए
इसके अलावा गिरावट वाले शेयर्स की लिस्ट में बजाज फाइनेंस और फिनसर्व सबसे ज्यादा फिसला है। इसके अलावा इंडसइंड बैंक, एलटी, आईटीसी, एशियन पेंट्स, रिलायंस, एनटीपीसी, टीसीसएस, टाटा स्टील, डॉ रेड्डी, एचडीएफसी, एचडीएफसी, पॉवर ग्रिड, सन फार्मा, मारुति, टेक महिंद्रा और इंफोसिस के शेयर्स भी गिरावट के साथ बंद हुए हैं।
सेक्टोरियल इंडेक्स में रहा मिलाजुला कारोबार
सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो आज निफ्टी ऑटो, एफएमसीजी, आईटी, मीडिया, मेटल, फार्मा, रियल्टी, हेल्थकेयर समेत कई सेक्टर लाल निशान में क्लोज हुए हैं। दूसरी तरफ निफ्टी बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, पीएसयू बैंक, प्राइवेट बैंक सेक्टर तेजी के साथ बंद हुए है।