पैसों के लेनदेन में भाई ने बहन को पीटा
जौनपुर। कोतवाली क्षेत्र के कौड़ियां गांव में भाई बहन के बीच पैसों के लेनदेन को लेकर हुए विवाद में भाई ने रिश्ते की मर्यादा को तार तार कर दिया। सरे-राह बहन की पिटाई का वीडियो वायरल हो गया। जिसकी पूरे नगर में चर्चा जोरों पर है।
उक्त गांव निवासी रीता पत्नी सोबित लाल ने अपने सगे भाई पटखौली पूरेआजम गांव निवासी सहादुर पुत्र हरखू को को बाइक और टेलीविजन इस शर्त पर दिलाया था कि आने वाले समय में उसकी बेटी के विवाह पर भाई उसे बाइक और टीवी खरीदकर देगा। जिसके लिए गवाहों के बीच आपसी लिखा-पढ़ी भी कराई गई। कुछ साल के बाद जब महिला ने बेटी की शादी तय की और भाई से दहेज के लिए बाइक और टीवी दिलाने की बात की तो पहले तो भाई ने आनाकानी की, बाद में देने से इंकार करने लगा।
सामानों की वापसी के लिए भाई बहन का आमना सामना हुआ तो दोनों के बीच कहासुनी इस हद तक पहुंच गई कि भाई ने बीच सड़क पर ही बहन की जमकर पिटाई की। मौके पर मौजूद लोगों में किसी ने घटना की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। फिलहाल पीड़िता न्याय के लिए कोतवाली पहुंचकर भाई के खिलाफ तहरीर दी है।