शादी के पहले सड़क दुघर्टना में भाई की मौत,परिवार में पसरा मातम
मिर्जापुर। मिर्जापुर मड़िहान कस्बा निवासी बहन की शादी के सामान की खरीदारी करके लौट रहे भाई की सड़क दुघर्टना में मौत हो गई। यह दर्दनाक हादसा ने एक परिवार की खुशियों को मातम में बदल दिया। जानकारी के अनुसार मड़िहान कस्बा निवासी महेश सोनी पुत्र बल्लू अपनी पत्नी खुशबू और तीन वर्षीय बच्चे के साथ बाइक से बृहस्पतिवार के देर रात,वाराणसी से बहन की शादी की खरीदारी करके लौट रहे थे,बहन की शादी 8 फरवरी को होनी थी। जैसे ही सतेशगढ स्थित कोठीलवा मोड़ पर पहुंचे सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक टक्कर मार दी। जहां दोनों बाइकों की आमने-सामने की टक्कर से महेश सहित सामने वाले बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। दूसरे बाइक पर सवार सेमरी सरसों गांव के गोलू उम्र 20 वर्ष, अपने साथी के साथ कहीं से लौट रहे थे। महेश सोनी की पत्नी खुशबू उनके बच्चे और दूसरे बाइक पर सवार एक जन गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस सभी घायलों को ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए भेज दिया। वहीं दोनों शवों को पुलिस कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई जूट गई।