Budhwar Ganesh Aarti: बुधवार के दिन करें प्रथम पूज्य गणेश जी की आरती, मिट जाएंगे सारे कष्ट

Budhwar Ganesh Aarti: बुधवार के दिन करें प्रथम पूज्य गणेश जी की आरती, मिट जाएंगे सारे कष्ट
ख़बर को शेयर करे

Budhwar Aarti: गणेश जी की आरती जय गणेश-जय गणेश-जय गणेश देवा का गायन आपके घर-परिवार में सुख-शांति लेकर आता है नियमित गणेश पूजन से भक्तों पर विशेष कृपा बनती है. जानिए गणेश जी की शुभ आरती |

 किसी भी धार्मिक कार्य में भगवान गणेश का सर्वप्रथम पूजन अनिवार्य माना जाता है सबसे पहले गणेश जी की पूजा करने से पूजा सम्पन्न और सार्थक मानी जाती है | गणेश जी की वंदना करने से घर में अन्न-धन की कोई कमी नहीं होती साथ ही शुभ-मंगल कार्यों के उचित योग बनते हैं उन्हें आमतौर पे बाधाओं के निवारण के रूप में पूजा जाता है | गणेश जी प्रगति और ज्ञान के देवता हैं जब हम भगवान गणेश की पूजा करते हैं तो हमारे भीतर भी उनके गुण जागृत होते हैं |

गणेश जी के पूजन के जीवन के रास्ते आसान हो जाते हैं और मुश्किल काम भी आसानी से सिमट जाता है | व्यक्ति के काम के बीच की विघ्न-बाधा भी अपने आप ठीक हो जाती है और जीवन में खुशहाली आती है | पूजन समाप्त होने के पश्चात आरती गाई जाती है, आरती के बिना कोई भी पूजा पूरी नहीं मानी जाती है प्रस्तुत है गणेश जी की आरती जिसके नियमित गायन से सारी बाधाएं और मुश्किलों अपने आप किनारे हो जाते हैं |   

 (Ganesh Ji Ki Aarti)

जय गणेश जय गणेश,
जय गणेश देवा ।
माता जाकी पार्वती,
पिता महादेवा ॥

एक दंत दयावंत,
चार भुजा धारी ।
माथे सिंदूर सोहे,
मूसे की सवारी ॥

जय गणेश जय गणेश,
जय गणेश देवा ।
माता जाकी पार्वती,
पिता महादेवा ॥

इसे भी पढ़े   DA हाइक के बाद सरकार ने इन छह भत्‍तों में भी क‍िया इजाफा,क‍िसमें क‍ितने रुपये बढ़े?

पान चढ़े फल चढ़े,
और चढ़े मेवा ।
लड्डुअन का भोग लगे,
संत करें सेवा ॥

जय गणेश जय गणेश,
जय गणेश देवा ।
माता जाकी पार्वती,
पिता महादेवा ॥

अंधन को आंख देत,
कोढ़िन को काया ।
बांझन को पुत्र देत,
निर्धन को माया ॥

जय गणेश जय गणेश,
जय गणेश देवा ।
माता जाकी पार्वती,
पिता महादेवा ॥

‘सूर’ श्याम शरण आए,
सफल कीजे सेवा ।
माता जाकी पार्वती,
पिता महादेवा ॥

जय गणेश जय गणेश,
जय गणेश देवा ।
माता जाकी पार्वती,
पिता महादेवा ॥

दीनन की लाज रखो,
शंभु सुतकारी ।
कामना को पूर्ण करो,
जाऊं बलिहारी ॥

जय गणेश जय गणेश,
जय गणेश देवा ।
माता जाकी पार्वती,
पिता महादेवा ॥


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *