कैबिनेट सचिवालय की वैकेंसी,आखिरी तारीख,2 दिसंबर तक भर दें फॉर्म
नई दिल्ली। गवर्नमेंट डिपार्टमेंट में सरकारी नौकरी करने का सपना देख रहे युवाओं के लिए कैबिनेट सचिवालय में वैकेंसी निकली है। कैबिनेट सचिवालय में स्टॉक वेरिफायर की वैकेंसी के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। वहीं अब इस पद पर आवेदन करने की आखिरी तारीख नजदीक आ गई है। जी हां, कैबिनेट सचिवालय में स्टॉक वेरिफायर के पद पर 02 दिसंबर 2024 तक ऑफिशियल वेबसाइट पर आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। इस दौरान इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
वैकेंसी डिटेल्स
कैबिनेट सचिवालय स्टॉक वेरिफायर की यह भर्ती रेगुलर बेस पर की जा रही है। जिसका मुख्य कार्यभार फिजिकल वेरिफिकेशन से जुड़ा होगा। इस पद चयनित उम्मीदवारों को लेवल-4 के मुताबिक हर महीने 25,500/- से लेकर 81,100/-रुपये प्रति माह वेतन दिया जाएगा। इसके अलावा 20 प्रतिशत सिक्योरिटी अलाउंस भी दिया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों की पोस्टिंग दिल्ली या O/o DACS के अंतर्गत आने वाली किसी भी यूनिट में की जाएगी।
योग्यता
कैबिनेट सचिवालय की यह वैकेंसी एक पद के लिए निकाली गई है। जिसे डेप्यूटेशन या री-एंप्लॉयमेंट के जरिए भरा जाएगा। इस पद के लिए इंडियन एयरफोर्स Sgt./Cpl या इसके समकक्ष न्यूनतम तीन साल के ऑर्डिनेंस/एयरक्रॉफ्ट के अकाउंट स्टोर्स संभालने का अनुभव होना चाहिए। योग्यता संबंधित अन्य डिटेल्स अभ्यर्थी भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन से चेक कर सकते हैं। डाउनलोड करें- Cabinet Secretariat Recruitment 2024 Notification PDF
यहां भरें फॉर्म
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए योग्य उम्मीदवारों को सबसे पहले डीजीआर की आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन पत्र डाउनलोड करना होगा। इसके बाद उसी फॉर्मेट में आवेदन पत्र भरने के बाद जिला सैनिक बोर्ड/राज्य एंप्लोयर के जरिए ईमेल dgrddemp@desw.gov.in को भेजना होगा। लास्ट डेट के बाद आवेदन स्वीकार नहीं होंगे। इस भर्ती से संबंधित अन्य किसी भी जानकारी के लिए अभ्यर्थी डीजीआर की आधिकारिक वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।