फर्जी बैनामा कराने के आरोप में चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज

फर्जी बैनामा कराने के आरोप में चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज
ख़बर को शेयर करे

मऊ। थानान्तर्गत ग्राम शाहपुर निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस अधीक्षक के आदेश पर अपनी जमीन के फर्जी बैनामा कराने के आरोप में चार लोगों के विरुद्ध कोपागंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
पुलिस अधीक्षक के आदेश पर दर्ज मामले में कोपागंज थानान्तर्गत ग्राम शाहपुर निवासी सलाउद्दीन पुत्र स्व. अलीमुद्दीन ने आरोप लगाया है कि वह अप्रैल 19 से अप्रैल 21 तक सऊदी अरब में नौकरी कर रहा था। जब घर आया तो लोगों से पता चला कि मेरे एक जमीन की रजिस्ट्री हो गई है। वास्तविकता पता करने जब मैं रजिस्ट्री आफिस जाकर छानबीन किया तो पता चला कि 16 जून 2020 को मेरे जमीन की रजिस्ट्री मेरे ही गांव के हरिद्वार मौर्य ने साजिश करके मेरी जगह हरिश्चंद्र गौड़ निवासी शाहपुर, कोपागंज का फोटो लगाकर करा दिया है। गवाही के तौर पर सुरेश मौर्य निवासी रणवीरपुर, थाना सरायलखंसी व हरिद्वार मौर्य है। मेरी जमीन का फर्जी बैनामा विजय मती उर्फ माला निवासी शाहपुर के नाम हुआ है। इन चारों ने साजिश करके मेरी जमीन का फर्जी बैनामा करा दिया है। सलाउद्दीन की शिकायत पर तथा पुलिस अधीक्षक के आदेश पर स्थानीय थाने में फर्जी बैनामा कराने के आरोप में चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।


ख़बर को शेयर करे
इसे भी पढ़े   जौनपुर में दिनदहाड़े तड़तड़ाई गोली, युवक की हालत गंभीर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *