धोखे से 20 लाख ऐंठने में दो पर मुकदमा दर्ज

धोखे से 20 लाख ऐंठने में दो पर मुकदमा दर्ज
ख़बर को शेयर करे

सोनभद्र (जनवार्ता)। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सेक्टर 4 निवासी एक महिला ने फर्म में बढोत्तरी करने के उद्देश्य से दो लोगों पर लिए गए पैसे को वापस नहीं करने का आरोप लगाया है। सेक्टर चार निवासी सरिता भास्कर ने स्थानीय थाने में तहरीर देकर बताया है कि गैस गोदाम रोड ओबरा में संचालित मे. शिव शक्ति भारत गैस ग्रामीण वितरण एजेंसी की प्रोपराइटर ऊषा कन्नौजिया तथा उनके भाई अरिवंद कन्नौजिया निवासीगण ओबरा ने उक्त फर्म में साझेदार बनाने के लिए निवेदन करने लगे, वही ऊषा कन्नौजिया ने प्रार्थनी से 20 लाख रुपये की मांग किया और कहा कि आपके खाते में प्रति माह 65000 दिया जाएगा।प्रार्थनी उक्त फर्म के प्रोपराइटर की बातों में आकर अपने पति से सहयोग लेकर बीते 9 मार्च 2023 को उषा कनौजिया के फर्म के खाते में 20 लाख रुपए जमा कर दिया था। जिसका साझेदारी अनुबंध भी उषा कनौजिया ने 6 मार्च 2024 को पंजीकृत कर दिया था, लेकिन एक माह बीत जाने के उपरांत पीड़िता को पता चला कि उषा कनौजिया द्वारा अपने फर्म के ऊपर और भी कर्ज लिया गया है, जिसे चुकता करने के लिए गलत तरीके से साझेदार बनाया गया है।साथ ही अन्य कई लोगों को पैसे के लिए साझेदार बनाया गया है, वही उषा कनौजिया द्वारा अनुबंध के अनुसार मात्र एक माह 65000 रुपये दिया गया।उसके बाद कोई भी भुगतान नहीं किया जा रहा है।पीड़िता द्वारा जब भी भुगतान की बात की जा रही है तो उक्त लोगों द्वारा मेरे एवं मेरे पति को जान से मारने की धमकी दी जा रही है।आरोप लगाया कि उषा कनौजिया व उसके भाई ने धोखाधड़ी कर हमसे 20 लाख रुपए प्राप्त कर लिया गया है,जबकि पीड़िता के पति द्वारा उक्त धनराशि अपने सैलरी के खाते से ऋण लेकर दिया गया है जिसकी मासिक किश्त भरनी पड़ रही है।इसे लेकर पीड़िता व उसके पति मानसिक तनाव में है तथा दोनों को जान माल का भय बना हुआ है।वही इस मामले में पुलिस ने आरोपी उषा कनौजिया तथा अरविंद कनौजिया के विरुद्ध धारा 406, 504, 506 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

इसे भी पढ़े   32 स्विस मेहमानों को काशी लेकर आएगा क्रूज: विदेशी मेहमान देखेंगे चुनार किले की तिलिस्मी दुनिया

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *