गंगा में एक साथ डूबे तीन यवकों के यहां मचा कोहराम

गंगा में एक साथ डूबे तीन यवकों के यहां मचा कोहराम
ख़बर को शेयर करे

परिजनों के चीत्कार से मुहल्ला हुआ गमगीन
डीडीयू नगर(जनवार्ता)। गंगा में नहाते गये पंडित दीनदयाल नगर के वार्ड नम्बर 2 शाहकुटी हनुमानपुर हरिजन बस्ती निवासी तीन युवकों की वाराणसी के भैंसासुर घाट पर डूबने से हुई हृदयविदारक मौत की जानकारी होते ही परिजनों सहित पूरे मोहल्लें में कोहराम मचा हुआ है। मुहल्ले में मातम पसरा हुआ है। परिजन दहाड़े मारकर रो रहीं हैं वहीं मृतकों के दरवाजे पहुंच कर सांत्वना देने वालों का तांता लगा हुआ है।

जानकारी के अनुसार सोमवार की रात हनुमानपुर हरिजन बस्ती निवासी पांच दोस्त क्रमशः चिट्टू पुत्र शम्भू 26 वर्ष, रितेश कुमार पुत्र राजेन्द्र, साहिल 22 वर्ष पुत्र छोटे, सनी 17 वर्ष पुत्र राजू और लकी 16 वर्ष पुत्र राजू साथ गंगा में नहाने के लिये भैंसासुर घाट वाराणसी गये थे। काफी देर तक ये लोग बातचीत करते रहे लगभग 8 बजे के करीब ये सभी नहाने के लिये गंगा नदी में गये। नहाते नहाते उपरोक्त में से एक युवक साहिल गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। उसने बचाने के लिये पानी से हाथ बाहर निकालकर इशारा किया तो उसे बचाने गया शनि और लकी दोनों गहरे पानी में डूबता चला गया। शोर होने पर लोगों ने बहुत कोशिश की लेकिन नहीं बचा सके। सूचना पर पहुंचे आसपास के नाविकों ने भी काफी प्रयास किया लेकिन विफल हो गया। शव को निकालने का भी प्रयास किया गया लेकिन रात्रि में शव नहीं मिल सका। मंगलवार प्रातः गोताखोरों ने काफी प्रयास के बाद शव को बाहर निकाला।अपने तीनों मित्रों के डूबने की घटना को देख कर उसके साथ गया चिट्टू सभी का मोबाइल लेकर डर के मारे वहाँ से भाग गया और इसकी सूचना तक परिजनों को नहीं दी। वही रितेश वहीं रह गया और उसने लोगों से मदद की गुहार भी लगाई तथा पूरी रात घटनास्थल पर मौजूद रहा। मंगलवार प्रातः जब वह अपने घर हानुमानपुर पहुंचा तो मृतक के परिजनों ने आक्रोश में उसकी पिटाई भी कर दी जिसके बाद वह अपने घर में जाकर छुप गया। एक साथ तीन मौत की इस घटना के बाद मृतक के परिजनों सहित मुहल्ले व आसपास के क्षेत्रों में कोहराम मचा हुआ है। महिलाएं दहाड़ें मार कर रो रही हैं। रोते बिलखते परिजन को सांत्वना देने वालों का तांता लगा हुआ है। नगरपालिका परिषद चेयरमैन सोनू किन्नर ने भी मृतक के परिजनों के घर पहुंचकर सांत्वना दी।

इसे भी पढ़े   सोनभद्र में बच्चों को नमक-रोटी देने के मामले में प्रधानाध्यापक निलंबित

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *