100वें टेस्ट की पहली पारी में शून्य पर आउट हुए चेतेश्वर पुजारा,नाथन लियोन का बने शिकार

100वें टेस्ट की पहली पारी में शून्य पर आउट हुए चेतेश्वर पुजारा,नाथन लियोन का बने शिकार
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। भारत ने पहले टेस्ट मैच में एक पारी और 132 रनों से जीत हासिल की। दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया। ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम पहले दिन 262 रन पर सिमट गई। दूसरे दिन टीम इंडिया के ओपनिंग बल्लेबाज का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा।

चेतेश्वर पुजारा जोकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना 100वां टेस्ट मैच खेल रहे थे वे बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। चेतेश्वर पुजारा अपने 100वें टेस्ट की पहली पारी में खाता भी नहीं खोल पाए। नाथन लियोन ने उन्हें विकेटों के सामने फंसाया। पुजारा ने कुल सात गेंदों का सामना किया। नाथन लियोन ने एक ही ओवर में दो विकेट लेकर टीम इंडिया को बैकफुट में ढकेल दिया है।

भारतीय टेस्ट टीम के सबसे अहम बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा का यह 100वां टेस्ट है। पुजारा से सभी को इस मैच में बड़ी पारी खेलने की उम्मीद थी। लेकिन पुजारा ने सभी की उम्मीदों पर पानी फएर दिया और वे शून्य पर आउट हो गए। चेतेश्वर पुजारा उनकी गेंद पर बिना खाता खोले एलबीडब्ल्यू आउट होकर पवेलियन लौटे। लंच ब्रेक तक ऑस्ट्रेलिया के नाथन लियोन ने भारत के खिलाफ 4 विकेट झटके। वहीं विराट कोहली और रवीन्द्र जडेजा क्रीज पर मौजूद हैं और भारत अभी भी 175 रनों से पीछे है।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज

इसे भी पढ़े   नवरात्रि व्रत में कौन-कौन सी चीजें का सेवन नहीं करना चाहिए?वरना टूट जाएगा उपवास

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): डेविड वार्नर,उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुस्चगने, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स केरी (विकेटकीपर),पैट कमिंस (कप्तान), टॉड मर्फी, नाथन लियोन, मैथ्यू कुह्नमैन


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *