बच्चे धुल रहे गाड़ी,टीचर इयरफोन लगाकर सोते रहे:सरकारी स्कूल का VIDEO;जांच की जा रही है

बच्चे धुल रहे गाड़ी,टीचर इयरफोन लगाकर सोते रहे:सरकारी स्कूल का VIDEO;जांच की जा रही है
ख़बर को शेयर करे

अयोध्या। अयोध्या में सरकारी स्कूल के शिक्षक का स्कूल में आराम करते हुए वीडियो सामने आया है। एक वीडियो में शिक्षक सोते नजर आ रहे है, तो वहीं दूसरी वीडियों में बच्चे शिक्षक का गाड़ी धोते नजर आ रहे है। दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो बीकापुर तहसील के तारुन शिक्षा क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय रखौना का है। वीडियो 13 और दूसरी वीडियो 41 सेकेंड का है। बीएसए संतोष कुमार राय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

सोशल मीडिया पर 13 सेकेंड के वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि विद्यालय में एक शिक्षक बुधवार को विद्यालय में पढ़ाई के समय बच्चों को पढ़ाने के बजाय कान में इयरफोन लगाकर कुर्सी पर बैठकर खर्राटे भर रहा। जिसका किसी ने वीडियो बना लिया। वहीं 41 सेकेंड के दूसरे वीडियो में बच्चे स्कूल के अंदर गाड़ी धुलते नजर आ रहे है। स्थानीय लोगों के अनुसार दोनों विडियों का संबंध एक ही अध्यापक से है। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दैनिक भास्कर वीडियो की पुष्टि नहीं कर रहा है।

मामला बीकापुर तहसील अंतर्गत तारुन शिक्षा क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय रखौना का बताया जाता है। बताया गया कि परिषदीय विद्यालय के एक अध्यापक बुधवार को विद्यालय के पढ़ाई के समय बच्चों को पढ़ाने के बजाय कुर्सी पर बैठ कर सोते नजर आए। विद्यालय के बच्चे क्लास के समय बाहर सड़क के किनारे उछल कूद मचा रहे थे। दावा यह भी है कि यह स्वयं को शिक्षक संघ के नेता बताते है। और यह इनकी दिनचर्या है।
नमक और चावल खाते बच्चे का वीडियो हुआ था वायरल

इसे भी पढ़े   सीआरपीएफ जवान का पार्थिव शरीर पहुंचा गांव ,अंतिम दर्शन के लिए उमड़ा भीड़

इसके एक दिन पहले बीकापुर शिक्षा क्षेत्र के एक परिषदीय विद्यालय में मध्याह्न भोजन के दौरान बच्चों को नमक और चावल परोसने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। मामले को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा संबंधित प्रधानाध्यापिका को निलंबित कर दिया था। जबकि कुछ दिन पूर्व अलग-अलग परिषदीय स्कूल में बच्चों से लकड़ी चिरवाने और गैस सिलेंडर ढोलवाने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है।

बीएसए संतोष कुमार राय ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। वीडियों के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। दोषी पाए जाने पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *